UP BJP MLA Nand Kishore Gurjar: गाजियाबाद जिले की लोनी सीट से बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर इन दिनों लगातार एक के बाद एक बड़े बयान दे रहे हैं। नंदकिशोर गुर्जर ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उनके जिले में पार्टी के महामंत्री की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही है और ऐसे में वह जिले में ईंट से ईंट बजा देंगे।
अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले विधायक गुर्जर ने कहा कि अगर यह सरकार बीजेपी की ना होती, सपा की होती तो अधिकारी कितना बड़ा मुख्यमंत्री होता मैं मुख्यमंत्री के घर में घुसकर भूस भर देता।
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, “ऊपर से बताया जा रहा है कि राम राज्य चल रहा है और यह जो नरक हो रहा है, महिलाएं रो रही हैं, क्या वह गलत कह रही हैं। चार बेटियां सुबह आई हैं, उनके साथ दुष्कर्म हुआ है, चक्कर काट रही हैं। मैंने दो बार फोन करके भेजा, कोई सुनने को तैयार नहीं है।”
‘हर दिन 50 हजार गाय कट रहीं’
शनिवार को नंद किशोर गुर्जर ने कहा था कि किसी की गाय काटने की हिम्मत नहीं होती थी और आज बीजेपी की सरकार में भी हर दिन 50 हजार गाय कट रही हैं। विधायक ने कहा था कि इसका मतलब यह है कि अधिकारी पैसा खा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचनी चाहिए। भाजपा विधायक ने अपनी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि चारों तरफ लूट मची हुई है।
भाजपा विधायक ने कहा था कि उनकी हत्या के लिए 9 एमएम की 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं।
गुर्जर के इस बयान के वीडियो को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शेयर किया था और कहा था कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार में आपस में ही तलवारें खिंची हुई हैं और सत्ता की इस लड़ाई में जनता पिस रही है।
आशीष पटेल ने बताया था अपनी जान को खतरा
याद दिलाना होगा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भी अपनी जान को खतरा बताया था। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स उनकी हत्या कर सकती है।
कुछ दिन पहले भी आशीष पटेल ने आरोप लगाया था कि शिक्षकों की पदोन्नति में कथित अनियमितताओं को लेकर उनकी राजनीतिक हत्या करने की साजिश रची जा रही है। पटेल ने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदेश देंगे तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
संभल के बवाल में जिसने चलाई थी CO अनुज चौधरी पर गोली, पुलिस ने उसे दिल्ली से दबोचा। क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर।