अंकित भंडारी की हत्या मामले ने उत्तराखंड की राजनीति में जबरदस्त हलचल पैदा कर दी है। हाल ही में इस घटना को लेकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर के द्वारा कुछ बातें सोशल मीडिया में कही गई हैं और इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।
केंद्र सरकार ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया है। बीजेपी नेतृत्व की भी नजर इस पर बनी हुई है।
बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी होने का दावा करने वाली उर्मिला सनावर के वायरल वीडियो और उनकी राठौर से कथित बातचीत के ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
अंकिता हत्याकांड मामले में बीजेपी नेता पर आरोप लगने से सनसनी
‘गट्टू’ को लेकर चर्चा
वीडियो में सनावर ने आरोप लगाया कि अंकिता हत्याकांड में कथित ‘वीआईपी’ ही ‘गट्टू’ नाम का व्यक्ति है। एक अन्य वीडियो में सनावर ने कथित तौर पर ‘गट्टू’ की पहचान भी जाहिर करने का दावा किया है जिससे उत्तराखंड की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर जारी किए गए अपने वीडियो में तमाम तरह के दावे किए हैं और इसमें एक वीआईपी के शामिल होने की बात कही है। उनके द्वारा शेयर की गई कॉल रिकॉर्डिंग की वजह से राज्य में बीजेपी के नेताओं के बीच जबरदस्त बेचैनी देखी जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर लगातार हो रही बयानबाजी से पार्टी की छवि पर असर पड़ रहा है।
‘अंकिता मामले में मेरा चरित्र हनन किया जा रहा, सबूत हो तो दिखाओ…’
कांग्रेस और उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने कहा है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। इस मामले में बीजेपी के कई बड़े पदाधिकारी मीडिया से सीधी बातचीत करने से बच रहे हैं। राज्य में 2027 की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं और बीजेपी लगातार एक और जीत दर्ज करके उत्तराखंड में हैट्रिक लगाना चाहती है लेकिन उर्मिला सनावर के द्वारा किए जा रहे दावों के बाद पार्टी के लिए मुश्किल जरूर खड़ी हो गई है।
दुष्यंत गौतम ने दी चेतावनी
उर्मिला सनावर के वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि गौतम ने ऐसा करने वालों को चेतावनी दी है और कहा है कि उनका चरित्र हनन किया जा रहा है।
दुष्यंत गौतम ने यह भी कहा है कि अगर इस मामले में किसी के पास सबूत हों तो वे सामने रखें वरना वह उनके चरित्र पर कीचड़ उछालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और मानहानि का मुकदमा भी करेंगे।
वीडियो-ऑडियो की जानकारी साझा करें लोग- पुलिस
उत्तराखंड पुलिस ने कहा है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो-ऑडियो के संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने शनिवार को कहा है कि अगर किसी व्यक्ति के पास इस संबंध में कोई सबूत या प्रामाणिक जानकारी हो तो वह उसे पुलिस के साथ शेयर कर सकता है।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. वी मुरुगेशन ने कहा कि हाल ही में इस प्रकरण के संबंध में कुछ ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हैं। इस संबंध में पुलिस द्वारा दो एफआईआर दर्ज की गई हैं और वायरल क्लिप की जांच की जा रही है।
