Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद आप और बीजेपी के बीच में वाकयुद्ध जारी है। संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गाली गलौज पार्टी के कुछ नेताओं ने दिल्ली के अंदर 1100 रुपये वोट खरीदने के लिए बांटे। पूरी दिल्ली में इस बात की चर्चा हुई। खुलेआम नोट देकर वोट खरीदने की कोशिश की गई।

संजय सिंह ने कहा कि हमें जो सूत्रों से जानकारी मिली है। वह बहुत ही गंभीर है। गाली-गलौज पार्टी के नेताओं ने 10-10 हजार रुपये बांटने के लिए अपने नेताओं को दिया था। 10-10 हजार रुपये बाटों और वोट खरीदो। इनके नेताओं ने सोचा कि चुनाव तो हारना ही है, तो बेहतर है कि चुनाव में पैसा ही कमा लो। उन्होंने फिर एक नया तरीका अपनाया। 9 हजार रुपये जेब में रखो और 1100 रुपये बांट दो। तो पूरी दिल्ली में एक-एक हजार रुपये बांट दिए। 9-9 हजार रुपये बचा लिए। मैं गाली-गलौज पार्टी से पूछना चाहता हूं कि इसकी सच्चाई सबके सामने उजागर करें। 10-10 हजार रुपये अगर आपको दिए गए थे तो आपने पूरे पैसे क्यों नहीं बांटे। 9-9 हजार रुपये जनता के मार क्यों लिए।

दिल्ली की जनता पूछे हमारे 9 हजार रुपये कहां है- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा, ‘अगर ये आपके पास वोट मांगने के लिए आएं तो इनसे कहना जो तुम्हारे नेताओं ने 10 हजार रुपये भेजे थे। उसका 9 हजार रुपये कहां है। दिल्ली के लोगों को इनके भ्रष्टाचार को उजागर करना है।

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

पूर्वांचल के मुद्दे पर क्या बोले संजय सिंह

संजय सिंह पूर्वांचल के मुद्दे पर कहा कि मैंने सदन में भी कहा था कि पूर्वांचल के लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटा जा रहा है। उन्हें रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहा जा रहा है। मुझे सबक सिखाने के लिए मेरी पत्नी का वोट काटने के लिए आवेदन इलेक्शन कमीशन को दिया। संजय सिंह ने कहा कि हम तो कल इसी की शिकायत करने गए थे कि पूर्वांचल के भाईयों के वोट न काटे जाएं। यह पूर्वांचल के लोगों का सम्मान है या अपमान। यह तो पूर्वांचल के लोगों का मत बचाने की कोशिश है। 40 साल से दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों का वोट बनवाकर अपने कार्यकर्ताओं का फर्जी वोट बनवाना चाहते हो। यह नहीं चलने देंगे। जब दिल्ली में 37 साल तक नहीं रहा कोई भी सीएम पढ़ें पूरी खबर…