देश में बढ़ती महंगाई को लेकर जनता परेशान है। पेट्रोल-डीजल, सब्जियों और रसोई गैस के दामों में वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में मध्यम वर्गीय परिवार को हर तरफ से महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। इन सबके बीच टीवी डिबेट्स में शामिल होने वाले सत्ता पक्ष के नेताओं से लोग बेलगाम महंगाई को लेकर सवाल कर रहे हैं।
निजी न्यूज चैनल आजतक पर हो रहे एक डिबेट कार्यक्रम में महंगाई और रोजगार को लेकर किये गये सवाल पर भाजपा और कांग्रेस प्रवक्ता आपस में भिड़ते नजर आए। दरअसल भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम से डिबेट कार्यक्रम में शामिल एक युवक ने रोजगार को लेकर सवाल किया तो कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ उनपर निशाना साधते नजर आये।
गौरव वल्लभ ने भाजपा प्रवक्ता को टोकते हुए कहा कि जफर साहब रोजगार के सवाल पर जवाब दीजिए। जफर इस्लाम ने कहा कि हकीकत है कि दुनियाभर में भारत बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है। सबसे अच्छा भविष्य हिंदुस्तान का है। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने उन्हें टोकते हुए कहा, “दुनिया भर गैस के दाम सबसे अधिक कहां हैं? पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर सबसे महंगा पेट्रोल भारत में मिल रहा है। सांतवें नबर सबसे महंगा डीजल भारत में मिल रहा है और गैस के दाम सबसे महंगे भारत में हैं।”
वहीं जब जफर इस्लाम को जब कांग्रेस प्रवक्ता टोक रहे थे तो एंकर ने उनसे कहा कि प्रोफेसर साहब आपके बोलने पर किसी ने नहीं बोला, उन्हें बोलने दें। इसपर जफर इस्लाम ने कहा कि ये प्रोफेसर नहीं हैं, इसलिए इन्हें वहां से भगा दिया गया।
इसके आगे भाजपा प्रवक्ता ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि भारत के बारे में दुनिया में आम राय है कि सबसे अच्छा हिंदुस्तान का भविष्य है। भारत सरकार जिस तरह से निवेश कर रही है उससे आगे नौकरियां आएंगी।
बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ पेशे से प्रोफेसर रहे हैं और उन्होंने 2003 से 2017 तक अध्यापन का कार्य किया है। वो कई कॉलेज में बतौर गेस्ट लेक्चर पढ़ाने जा चुके हैं।