कोरोना संकट के बीच बीजेपी और कांग्रेस के प्रवक्ता लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। कई बार दोनों ही दलों के नेताओं की बीच होने वाली बहस भाषा की मर्यादा को भी पार कर जाती है। आजतक पर एक शो में बीजेपी प्रवक्ता संजू वर्मा ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत पर हमला करते हुए कहा कि ये संबित पात्रा, गौरव भाटिया से गाली-गलौज करती हैं और मुझे यहां भद्रता का भाषण दे रही हैं, ये बेशर्म, निर्लज्ज महिला हैं।
संजू वर्मा ने कहा कि सुप्रिया श्रीनेत बहस को काफी नीचे स्तर पर लेकर आती है। जब ये पत्रकार थी तब पत्रकारिता को अब प्रवक्ता है तब भी। जवाब देते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि टीवी पर बहस के दौरान थोड़ी भद्रता दिखानी चाहिए। पलटवार करते हुए संजू वर्मा ने कहा कि आप एक नंबर की बेशर्म, निर्लज्ज महिला हैं। आप संबित पात्रा, गौरव भाटिया के साथ गाली-गलौज करती हैं, और यहां पर आकर आप मुझे भद्रता का भाषण देते हैं।
अफ्रीका जैसे 22 देशों ने यूनियन बनाया, हमारी केंद्र सरकार ने पल्ला झाड़ कर मुंह फेर लिया और राज्यों को मरने के लिए छोड़ दिया : @SupriyaShrinate#Dangal @chitraaum pic.twitter.com/ngir5XgkVW
— AajTak (@aajtak) June 3, 2021
आपको आंकड़ें नहीं पता है। भारत की 16 प्रतिशत जनता को टीके का पहला डोज मिल चुका है। एंकर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि संजू वर्मा ये आप गलत कर रही हैं। एंकर ने कहा कि जैसे आप मेरे मेहमान हैं वैसे ही अन्य लोग भी मेहमान हैं।
सुप्रिया श्रीनेत की बात पूरी हो जाने दीजिए। उन्होंने कहा कि शब्दों की मर्याद सभी को बना कर रखनी चाहिए। बताते चलें कि कुछ ही दिन पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी नेता संबित पात्रा से एक शो में कहा था कि अपनी औकात पर क्यों उतार आते हो।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था कि मैं अनपढ़ हूं, मैं बदतमीज़ हूं। मैं सब कुछ हूं…. लेकिन तुम 2 कौड़ी के नाली के कीड़े हो। अब चुप हो जा नाली के कीड़े। इसपर कांग्रेस नेता को टोकते हुए एंकर अंजाना ओम कश्यप ने कहा “अनपढ़ जी क्या है ये, आप ऐसा क्यों कर रही हैं।”