उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की हत्या के बाद देश में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव के बीच भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने संतुलित और एक सभ्य हिंदू-मुस्लिम संबंध बनाए रखने के लिए उपाय बताया है कि पाकिस्तान को 4 नए देशों मे विभाजित करने के बाद ऐसा संभव है।
एक ट्वीट में स्वामी ने लिखा, “भारत में एक सभ्य हिंदू-मुस्लिम संबंध रखने का एक ही उपाय है कि पाकिस्तान को 4 नए देशों तोड़ दिया जाये। लेकिन यह वर्तमान में ऐसा होना मुश्किल है क्योंकि दुबई से करेंसी, सिनेमा और क्रिकेट को नियंत्रित किया जा रहा है और भारतीय नेता इन तीनों चीजों के बिना नहीं रह सकते हैं।
भाजपा नेता के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर दूसरे देशों के भी यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शहजाद खान ने लिखा, “स्वामी जी ने पाकिस्तान को 4 टुकड़ों में तोड़ने का सपना देखने के बजाय, पहले आईने में देखें और सोचें कि कैसे मोदी एंड कंपनी ने भारत को एक धर्मनिरपेक्ष राज्य से एक ध्रुवीकृत देश में बदल दिया है।”
वहीं एक अन्य यूजर(@soumitrirout3) ने लिखा, पाकिस्तान के टुकड़े करना, कोई समाधान नहीं है। हमे आपके जैसा पीएम चाहिए। क्या आप भारत के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को बीजेपी से बचाने के लिए राजी होंगे?
इसके अलावा श्याम ने लिखा, “आप भारत के लिए मुसीबत के 4 नए देश दे रहे हैं। क्या आप सोच सकते हैं कि इन चार नए राष्ट्रों में सक्रिय कट्टरपंथी संगठनों की संख्या कितनी होगी?” एक और यूजर ने लिखा, “पहले सिंध को तोड़कर उसे भारत का हिस्सा बनाइए, पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत के हिस्से हैं, हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए।”
बता दें कि उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की हत्या के बाद देश में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव को और हवा मिल गई है। कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के मामले पर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। हालांकि राजस्थान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के कुछ देर बाद ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब इस मामले की जांच एनआईए कर रही है।
गौरतलब है कि 28 जून की शाम राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई। कन्हैयालाल दर्जी का काम करता था। उसकी दुकान पर मंगलवार की शाम दो लोग कपड़े बनवाने के लिए आए और थोड़ी देर बात करने के बाद उन्होंने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।