BJP Leader Subramanian swamy: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए भारत की विकास दर पर सवाल किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ) का जिक्र करते हुए वित्त मंत्रालय पर निशाना साधा है। यह पहला मौका नहीं है जब सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमला बोला हो। इससे पहले वो चीन के साथ सीमा विवाद पर भी मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर चुके हैं।

वहीं अपने एक ताजा ट्वीट में भाजपा नेता स्वामी ने लिखा, “जिस आईएमएफ के आंकड़े को शेयर करते हुए वित्त मंत्रालय ने एक महीने पहले खुशी जाहिर की थी कि आने वाले वित्तीय वर्ष में विकास दर 8.5% होगी, उसी आईएमएफ ने अब इस दर को तेजी से घटाकर 7.4% और जल्द ही 6% कर दिया है। तो अब क्या ये चमकता भारत होगा या कराहता भारत होगा?”

बता दें कि हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी विकास दर को लेकर संकेत दिया है कि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक विकास दर अनुमान से कम रहेगी। इसके पीछे वजह यह है कि कच्चे तेल के जिस अनुमान पर वित्त विभाग ने विकास दर का अनुमान लगाया, असल में कीमत उससे काफी ज्यादा है।

सुब्रमण्यम स्वामी मोदी समर्थकों पर साधते रहे हैं निशाना:

अभी हाल ही में सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी समर्थकों पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मोदी के पास अंधभक्त एम्प्लॉई हैं जो पैसे लेकर मुझे अपशब्द बोलते हैं लेकिन मैं अपने ट्वीट खुद करता हूं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “ट्विटर पर मोदी भक्तों के साथ परेशानी यह है कि वे पूरे साक्षर नहीं हैं और वे मेरी पीएचडी और ज्ञान के आधार पर किये गये ट्वीट का जवाब ठीक से नहीं दे सकते हैं। तो ऐसे में वे सभी मंदबुद्धि बुरा बर्ताव करते हैं, जिससे वो ब्लॉक हो जाते हैं। दयनीय!”

दरअसल पिछले कुछ सालों से सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप है कि भाजपा आईटी सेल उन्हें लगातार निशाना बना रही है। स्वामी ने कहा था कि बीजेपी की आईटी सेल फर्जी अकाउंट्स के जरिए उनके खिलाफ ट्वीट करती है। हालांकि इसकी शिकायत भी वो पीएम मोदी से कर चुके हैं। लेकिन यह सिलसिला चलता रहा है।