देशभर में कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन का संकट गहराया हुआ है। शुक्रवार को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 25 लोगों की जान चली गई। इसी मुद्दे पर टीवी डिबेट के दौरान जब एंकर ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर सवाल पूछा तो भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि  आपको देखकर दाढ़ी वाले सज्जन की याद आ गई जो बहुत डराया करते थे।

दरअसल न्यूज 24 पर आयोजित टीवी डिबेट शो में एंकर संदीप चौधरी के द्वारा ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर सवाल पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता आर पी सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि आपको देखकर एक पुराने शो की याद आ गई। आगे आर पी सिंह ने कहा कि एक दाढ़ी वाले सज्जन आया करते थे जो कहा करते थे कि डर कर रहिए। मुझे लगा कि कुछ वैसे ही मामला आज यहां भी है। साथ ही भाजपा प्रवक्ता ने एंकर संदीप चौधरी ने कहा कि आपने इस शो में अच्छी पटकथा लिखी है। जिसमें कुछ सच भी है और कुछ आपने अपने मन से भी जोड़ा है। 

आगे आर पी सिंह ने कहा कि आपने बोला कि सभी ऑक्सीजन को बाहर निर्यात कर दिया गया है। जबकि सिर्फ औद्योगिक ऑक्सीजन का ही निर्यात किया जाता है और मेडिकल ऑक्सीजन को बाहर नहीं भेजा जाता है। साथ ही आर पी सिंह ने कहा कि पिछले दिनों मेडिकल ऑक्सीजन को लेकर थोड़ी समस्या आई है और मैं इसे मानता भी हूं। लेकिन ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से थोड़ी समस्या जरुर आई है लेकिन इसको ठीक करने के लिए ही ऑक्सीजन एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है। 

भाजपा प्रवक्ता के बोलने के बाद एंकर संदीप चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि आपने तंज कसते हुए कहा कि मैं कोई हॉरर शो का एंकर बना हुआ हूं। लेकिन आपने बाद में यह मान भी लिया कि देश में ऑक्सीजन की कमी है। इसलिए मैं थोड़ा कंफ्यूज हो गया हूं कि देश में ऑक्सीजन की कमी है या नहीं। इसलिए आप जरा इन बातों को क्लियर कर दीजिए।    

बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार की सुबह दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से करीब 25 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद अस्पताल को 10 बजे ऑक्सीजन की सप्लाई की गई थी। लेकिन बाद में शुक्रवार देर रात को फिर से गंगा राम अस्पताल ने ट्वीट कर ऑक्सीजन स्टॉक के ख़त्म होने की सूचना दी थी। अस्पताल प्रशासन ने ट्वीट कर कहा कि उनके पास सिर्फ 45 मिनट का ऑक्सीजन बचा है।