केन्द्र की मोदी सरकार देश में बुलेट ट्रेन की महत्वकांक्षी योजना पर तेजी से काम कर रही है। साथ ही रेलवे को भी अपग्रेड और आधुनिक करने की बातें कही जा रही हैं। लेकिन अब भाजपा की ही एक दिग्गज नेता ने रेलवे की पोल पट्टी खोलकर रख दी है। दरअसल भाजपा की वरिष्ठ नेता और पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी कांता चावला ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर रेलगाड़ियों की बदहाल स्थिति पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल से इसकी शिकायत की थी।
इस वीडियो में भाजपा नेता ने देश में बुलेट ट्रेन चलाने की बजाए रेलवे में ही सुधार की वकालत की। हालांकि अपनी ही पार्टी की दिग्गज नेता की नाराजगी से सकपकाई भाजपा बचाव की मुद्रा में आ गई है और अपने कार्यकाल के दौरान रेलवे में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दे रही है।
Senior @BJP4India leader from Amritsar Laxmi Kanta Chawla tells @narendramodi & @PiyushGoyal to “forget” about #bullettrain and instead focus on those already running.
She made this video aboard the Saryu-Yamuna train which was delayed by 14 hours.
Part 1 of the video: pic.twitter.com/dC0ZEyk1ge— Chitleen K Sethi (@ChitleenKSethi) December 24, 2018
दरअसल इस पूरे मामले की शुरुआत बीते 22 दिसंबर को हुई, जब भाजपा नेता और अमृतसर सेंट्रल से विधायक लक्ष्मी कांता चावला अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस रेलगाड़ी से अमृतसर से अयोध्या जा रहीं थी। अपनी इस रेलयात्रा के दौरान रेलगाड़ी में अव्यवस्था देखकर एक वीडियो शूट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार से इसकी शिकायत की।
Here is part 2 of the video BJP leader @laxmi_chawla made aboard the Saryu-Yamuna train while on her way from Amritsar to Ayodhya.
” It would be better if you travel in these trains like a common man @PiyushGoyal ji, ” she says. pic.twitter.com/EXOc6TkAjh— Chitleen K Sethi (@ChitleenKSethi) December 24, 2018
इस वीडियो में लक्ष्मी कांता चावला ने कहा कि “मैं आपसे विनती करती हूं कि यात्रियों पर दया कीजिए। हम पिछले 24 घंटों से परेशानी झेल रहे हैं। भगवान के लिए, अभी के लिए बुलेट ट्रेन को भूल जाइए। आप पहले से ही चलायी जा रही रेलगाड़ियों पर ध्यान दीजिए। हमने ईमेल पर पीयूष गोयल से शिकायत की, हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल किया, लेकिन कहीं से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। रेल मंत्री को रेलगाड़ियों में एक आम आदमी की तरह यात्रा करनी चाहिए, जिससे उन्हें हालात की सही जानकारी हो सके। रेलवे में कोई ‘अच्छे दिन’ नहीं आए हैं।”
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता जिस रेलगाड़ी से सफर कर रहीं थी, वह 9 घंटे लेट थी। इसके अलावा रेलगाड़ी में शौचालय की खराब व्यवस्था, टीसी द्वारा यात्रियों को टिकट बेचने जैसी अव्यवस्था देखकर भाजपा नेता नाराज हुईं। हालांकि इस मामले में किरकिरी होते देख भाजपा ने सफाई भी दी है। पंजाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक से जब लक्ष्मी कांता चावला की वीडियो पर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि “वह उनके लिए मां समान हैं, इसलिए वह इस पर कमेंट नहीं करना चाहते। लेकिन कुछ बातों का मैं उल्लेख करना चाहता हूं कि केन्द्र सरकार ने पीएम मोदी के नेतृत्व में रेलवे के विकास के लिए सैंकड़ों करोड़ रुपए खर्च किए हैं। मलिक ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने अकेले अमृतसर रेलवे के विकास के लिए करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। मोदी सरकार अमृतसर रेलवे स्टेशन में लिफ्ट का निर्माण करा रही है, साथ ही दो नए प्लेटफॉर्म भी बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही हमने अमृतसर प्लेटफॉर्म पर पानी और मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दी। कांग्रेस ने जो सिस्टम को खराब किया है, उसे सुधारने में थोड़ा तो वक्त लगेगा ही।”