दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने अबतक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए हिंसा प्रभावित क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही लोगों से शांति कायम रखने की अपील की गई है।

इस मामले में अब सियासत भी तेज होती दिख रही है। दरअसल हिंसा के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि एक दूसरे का हाथ पकड़कर रखें। इसपर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने जवाब दिया कि आखिर कैसे हाथ पकड़े, उनके एक हाथ में पत्थर और दूसरे में पेट्रोल बम है।

बता दें कि केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था, “दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें।” इसपर कपिल मिश्रा ने लिखा, “कैसे पकड़े हाथ.. उनके एक हाथ में पत्थर और दूसरे में पेट्रोल बम है।”

बता दें कि जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा में 8 पुलिसकर्मियों और 1 नागरिक सहित 9 लोग घायल हो गए और अस्पताल में उनका इलाज किया गया। वहीं जहांगीरपुरी थाने के एडिशनल एसएचओ राजीव रंजन की शिकायत पर FIR दर्ज करवाई गई है। जिसमें कहा गया है कि हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा शाम 6 बजे सी ब्लॉक में जामा मस्जिद के पास पहुंची।

जहां अंसार नाम के एक शख्स ने अपने 4-5 साथियों के साथ लोगों से बहस करनी शुरु कर दी। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। जिसके चलते शोभायात्रा में भगदड़ मच गई।

FIR के मुताबिक उपद्रव में 6-7 पुलिसकर्मी व एक आम नागरिक को गंभीर चोट पहुंची। इसके अलावा उपद्रवियों ने एक स्कूटी में आग लगाकर 4-5 गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

वहीं हिंसा को लेकर ASI अरूण कुमार ने बताया जुलूस में कुछ लोगों ने सरिया, डंडों और तलवारों से हमला किया। दंगाईयों ने गाड़ियों को आग लगा दी। मैं कुछ गाड़ियां हटा रहा था इसी दौरान एक ईट आकर मेरे कंधे पर लगी। एक पत्थर मेरे पीठ और पैर में भी लगा।

जहांगीरपुरी हिंसा पर विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने रविवार को कहा, हमने पीस कमिटी की मीटिंग में कहा है कि इलाके में जागरूकता फैलाकर आपस में शांति बनाए रखें। किसी भी तरह की जानकारी मिले तो पुलिस को इसकी खबर करें। FIR में जो नामजद अभियुक्त है अंसार उसे गिरफ्तार किया गया है।