दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के कभी बगलगीर रहे कपिल मिश्रा अब उनके लिए बड़ा सिर दर्द बन चुके हैं। अक्सर कपिल के निशाने पर दिल्ली की सरकार के साथ केजरीवाल रहते हैं। ताजा घटनाक्रम में कपिल ने कोरोना से दिल्ली में हुई मौतों के लिए केजरीवाल को जिम्मेदार बताते हुउ उन पर केस दर्ज करने की मांग की है।
ई मेल पर की गई शिकायत में खुद को हिंदू इकोसिस्टम का संस्थापक बताते हुए कपिल मिश्रा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की वजह से दिल्ली के अस्पतालों में सैकड़ों जानें गईं। उन्होंने केजरीवाल पर ये भी आरोप लगाया है कि जयपुर गोल्डन जैसे अस्पताल जिन्हें ऑक्सीजन की सख्त जरूरत थी उन्हें ऑक्सीजन न देकर उसे दूसरे अस्पतालों में भेज दिया गया। बीजेपी नेता का कहना है कि यह आपराधिक लापरवाही है। दिल्ली सीपी एसएन श्रीवास्तव को भेजी मेल में उन्होंने कहा- पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।
आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कपिल ने सीएम को आपराधिक उपेक्षा का आरोपी बताया है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री की आपराधिक लापरवाही के कारण ही दिल्ली में सैकड़ों लोगों की जान गई। उन्होंने कमिश्नर से तीन विषयों पर जांच करने का आग्रह किया है। ये हैं, लापरवाही से हुई मौतें, विज्ञापन में भ्रष्टाचार और पीड़ितों को मुआवजा।
To file FIR against Delhi CM Kejriwal for causing several deaths by criminal negligence
mailed complaint to @CPDelhi for criminal investigation into :
1. Deaths due to negligence
2. Corruption in advertisement
3. Compensation to victims@AdvYuktiRathi @advmonikaarora pic.twitter.com/0bPgzSX9PC— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 28, 2021
SHAME : अब केजरीवाल सरकार के अफसरों के लिए चार बड़े होटलों के 250 कमरें बुक करने का आर्डर
सरकारी अस्पताल को मरीज छोड़कर इन होटलों में डॉक्टर , ऑक्सिजन, दवाएं भेजने का आर्डर
जनता एक एक बेड, एक ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए तड़प तड़प कर मर रही है
ये कैसे बर्दाश्त किया जाएगा? pic.twitter.com/I3GrYJgxSr
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 28, 2021
केजरीवाल के बिके हुए पत्रकार पहले ये झूठ फैला रहे थे कि हाई कोर्ट ने 5 स्टार होटल मांगा
केजरीवाल के बिके हुए पत्रकार अब ये झूठ फैला रहे हैं कि केजरीवाल की जानकारी के बिना आर्डर निकल गया
केजरीवाल के बिके हुए पत्रकार भी इन मौतों के लिए जिम्मेदार है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 27, 2021
कपिल का कहना है कि आईनॉक्स और जयपुर गोल्डन अस्पताल, बत्रा अस्पताल और गंगाराम आदि द्वारा हाईकोर्ट में दिए स्टेटमेंट ये साफ है कि ऑक्सीजन की सप्लाई दिल्ली सरकार के गलत आदेशों और आपराधिक लापरवाही की वजह से बाधित हुई।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल सरकार के अफसरों के लिए चार बड़े होटलों के 250 कमरें बुक करने का आर्डर दिया जा रहा है। सरकारी अस्पताल को मरीज छोड़कर इन होटलों में डॉक्टर, ऑक्सीजन, दवाएं भेजने का आर्डर दिया गया है। जनता एक एक बेड, एक ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए तड़प तड़प कर मर रही है। ये कैसे बर्दाश्त किया जाएगा?
उनका कहना है कि केजरीवाल के बिके हुए पत्रकार पहले ये झूठ फैला रहे थे कि हाईकोर्ट ने 5 स्टार होटल मांगा था। केजरीवाल के बिके हुए पत्रकार अब ये झूठ फैला रहे हैं कि केजरीवाल की जानकारी के बिना आर्डर निकल गया। उनका कहना है कि केजरीवाल के बिके हुए पत्रकार भी इन मौतों के लिए जिम्मेदार है। गौरतलब है कि कपिल कभी आम आदमी पार्टी का मजबूत चेहरा हुआ करते थे। उन्हें कैबिनेट में भी शामिल किया था।
