नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में जारी विरोध के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर के जिन्ना वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है और कहा है कि वास्तव में जिन्ना की विचारधारा का समर्थक तो राहुल गांधी और उनका पूरा परिवार रहा है। शशि थरूर ने कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) अगर एनआरसी और एनपीआर की तरफ जाता है तो यह मोहम्मद अली जिन्ना की जीत होगी।

बोले अब भी देश के पास गांधी और जिन्ना का विकल्प है: जयपुर में चल रहे लिटरेचर फेस्टिवल में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा था कि जो कुछ हो रहा है उससे तो जिन्ना की विचारधारा की जीत हो रही है। कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि जिन्ना जीत चुके हैं, बल्कि यह कहूंगा कि जिन्ना जीत रहे हैं। अब भी देश के पास जिन्ना और गांधी के देश के विचार में से किसी एक को चुनने का विकल्प है।’

Hindi News Live Hindi Samachar 27 January 2020: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कहा कांग्रेस अपने नेता से पूछे: इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, “यदि शशि थरूर कह रहे हैं कि जिन्ना दर्शन एक बार फिर से जड़ें जमा रहा है, तो उन्हें अपने नेता राहुल जिन्ना से इसको पूछना चाहिए। यह राहुल गांधी और उनका पूरा परिवार है जिसने जिन्ना की तरह विभाजनकारी राजनीति की।”

थरूर ने कहा था कि सीएए से जिन्ना खुश होंगे: जयपुर फेस्टिवल में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा था, “सैद्धांतिक तौर पर सिर्फ एक ही समुदाय होगा जो सीएए में नहीं है और अगर ऐसा होता है तो यह वास्तव में जिन्ना की जीत है। वह (जिन्ना) जहां भी होंगे, वह इधर इशारा कर कहेंगे कि देखो मैं 1940 में सही था। हम अलग देश हैं और मुस्लिमों को अपना ही देश चाहिए क्योंकि हिंदू उनके साथ न्याय नहीं कर सकते।”