प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश से लेकर दुनियाभर के बड़े नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। संसद में भी कुछ नेताओं ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें उम्र के 70वें पड़ाव पर पहुंचने की बधाई दी। हालांकि, इसी दिन दोनों सदनों में किसानों के लिए लाए गए कृषि सुधार बिल को लेकर हंगामा भी हुआ। लोकसभा में इस दौरान एक मजेदार वाकया हुआ। केंद्र सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे के ऐलान से ठीक पहले भाजपा के कई नेताओं को अपने ही एक सांसद के भाषण को जल्दी खत्म कराने के लिए कुर्सी से उठना पड़ा और उनसे भाषण का अंत करने की मिन्नतें तक करनी पड़ीं।
दरअसल, डुमरियागंज से भाजपा के सांसद जगदंबिका पाल गुरुवार को जब कृषि विधेयक पर बोलने उठे, तो उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और फिर इसके बाद कहा कि यह विधेयक किसानों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का तोहफा है। पाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि आज पीएम का जन्मदिन है और मुझे लगता है कि भविष्य में यह दिन, जब हम विधेयक पास कर रहे हैं, इसे आगे किसान सशक्तीकरण दिवस के तौर पर मनाया जाएगा।
जगदंबिका पाल ने इसके बाद भी अपना भाषण जारी रखा। इस दौरान सभापति ने पाल से जल्द से जल्द अपनी बात खत्म करने के लिए भी कहा। इसके बावजूद पाल नहीं रुके और भाषण जारी रखा। इस दौरान कुछ भाजपा सांसद भी लंबी बातों से खीझ गए। उन्होंने अपनी सीटों पर खड़े होकर जगदंबिका पाल से जल्दी भाषण खत्म करने के लिए कहा। इसके बाद भाजपा नेता ने अपनी लंबी चौड़ी स्पीच खत्म की, तब सांसदों ने अपनी डेस्क पर हाथ मारकर उनका शुक्रिया अदा किया।