केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनो आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘बकरी का खाल ओढ़े भेड़िया है कांग्रेस। देखिए ये वीडियो :- अपने ही देश को जलाने की साजिश कर रही है कांग्रेस। कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो देश को लूटती हैं और जब सत्ता से बाहर होती है तो देश को जलाती है।’

भारतीय जनता पार्टी के नेता की तरफ से जो वीडियो शेयर किया गया है वो रिपब्लिक चैनल पर चलाए गए एक क्लिप से संबंधित है। इस क्लिप में चैनल की एंकर यह बता रही हैं कि ‘यह वीडियो ओडिशा कांग्रेस के नेता प्रदीप का है और वो अपने कार्यकर्ताओं को आगजनी करने का निर्देश दे रहे हैं। एंकर के मुताबिक कांग्रेस नेता प्रदीप अपने कार्यकर्ताओं को पेट्रोल, डीजल तैयार रखने के लिए कह रहे हैं। इस वीडियो में कांग्रेस नेता प्रदीप मोबाइल फोन के जरिए किसी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके आसपास कुछ लोग भी जमा हैं। चैनल का दावा है कि प्रदीप मांझी लोगों की भीड़ को उकसा रहे हैं और कह रहे हैं कि आदेश मिलते ही आगजनी कर देना हम आगे देख लेंगे।’

गिरिराज सिंह के द्वारा यह वीडियो शेयर किये जाने के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने इसे देखा और अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने इसपर लिखा कि ‘आपने भी कोई कम कसर नहीं छोड़ी है! देश को बर्बाद कर के रख दिया।’ जितेन्द्र चौधरी नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘अपने तरह के लोगों को अच्छे से पहचान लेते है।’ एक यूजर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘आपकी पार्टी कौन से दूध की धूली हुई है चाहे कांग्रेस हो चाहे आप हो दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं।’ निशांत श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘और हां वही कांग्रेस, बीजेपी में आकर शुद्ध हो जाती है और देशभक्त हो जाती है, सारे पापों से मुक्त होकर देश के सेवक बन जाते हैं। तेरी महिला अपरमपार है बीजेपी।’

आपको बता दें कि नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कई जगहों पर भारी हिंसा और आगजनी की खबरें भी अब तक सामने आ चुकी है।

भारतीय जनता पार्टी यह आरोप लगाती रही है कि कांग्रेस जनता के बीच झूठे प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रही है जिसकी वजह से लोग इस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं।