कश्मीरी पंडितों के विस्थापन का मुद्दा एक बार फिर से उठाया गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक ट्वीट कर लिखा है कि, आखिर उस मस्जिद को बंद क्यों नहीं किया गया जहां से आवाज आई थी कि कश्मीर छोड़ दो नहीं तो काट दिए जाओगे। बता दें कि गौरव भाटिया ने अपने ट्वीट में देश के मुसलमानों को लेकर कहा है कि आखिर तब कहां था देश का मुसलमान, जब मस्जिदों से हिंदुओं को काटने की बात हो रही थी।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के संदर्भ में- जब मस्जिद से अजान आई थी कि अपनी बेटी-पत्नी को छोड़ के चले जाओ वरना काट दिए जाओगे, फिर कहाँ था इस देश का मुसलमान? उस मस्जिद को क्यों नही बंद किया जहाँ से ये अजान आई थी?”
गौरव भाटिया के इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर अंशुमन सहगल(@sehgal_anshuman) ने लिखा कि, “पुरानी बात छोड़ो…लखीमपुर के बारे में बताओ?” एक और ट्विटर यूजर लता यादव(@LataSwatantra) ने लिखा कि, “लखीमपुर खीरी में हुए नरसंहार की बात कीजिए।”
जब कश्मीरी पंडितों को छोड़ना पड़ा घाटी: गौरतलब है कि लगभग 31 साल पहले 19 जनवरी 1990 में लाखों कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया था। इसको लेकर समय-समय पर आवाजें उठती रहती हैं, लेकिन उनके पुनर्वास को लेकर कोई ठोस रास्ता अभी तक नही निकल पाया है।
पाकिस्तान की तरफ से प्रायोजित आतंकवाद: बता दें कि वर्ष 1989-1990 में जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से प्रायोजित आतंकवाद का असर कश्मीर में ऐसा दिखा कि वहां रह रही हिंदू आबादी का जीवन खतरे में पड़ गया। 1990 के अंत तक घाटी में रह रही 95 प्रतिशत कश्मीरी पंडितों की आबादी अपना घर-बार छोड़कर वहां से चली गई। आज भी वहां पुनर्वास को लेकर कश्मीरी पंडित न्याय की आस में हैं।