Dushyant Gautam Criticised Salman Khurshid Statement: भाजपा नेता और सांसद दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के इस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भगवान राम (Bhagwan Ram) से तुलना की है। उन्होंने कहा कि यदि वह राम के अवतार हैं तो राहुल गांधी को अपनी सेना को बताना चाहिए कि वह कौन सा प्रसाद खाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें ठंड नहीं लगती है। उनकी सेना के लोग बिना कपड़ों (Naked) के क्यों नहीं घूमते हैं। भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल कांग्रेस पार्टी के लोगों को बिना कपड़ों के यात्रा करनी चाहिए, जैसे राम की सेना करती थी।

कांग्रेस नेता ने कहा राहुल गांधी को योगी भी कहा था

इससे पहले कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, “राहुल गांधी सुपर मानव हैं, हम लोग ठंड से जम जा रहे हैं और जैकेट पहने हुए है, लेकिन वह भारत जोड़ो यात्रा में केवल टी-शर्ट में चल रहे हैं। वह एक योगी की तरह हैं जो एक लक्ष्य की तरह तपस्या कर रहे हैं।”

खुर्शीद ने कांग्रेस पार्टी की तुलना भरत से की थी

सलमान खुर्शीद ने सोमवार को कहा था, “भगवान राम की ‘खड़ाऊं’ बहुत दूर तक जाती है। कभी-कभी जब राम जी नहीं पहुंच पाते तो भरत खड़ाऊ लेकर जगह-जगह जाते हैं। ऐसे ही हम यूपी में खड़ाऊं ले जा रहे है। अब खड़ाऊ यूपी पहुंच गया है, राम जी (राहुल गांधी) भी यहां आएंगे।”

राम जन्मभूमि के मुख्य महंत ने भी सलमान के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई

सलमान खुर्शीद के बयान पर राम जन्मभूमि के मुख्य महंत आचार्य सत्येंद्र दास ने भी कड़ी नाराजगी जताई और बयान की निंदा की। मुख्य महंत ने कहा, “कोई भी भगवान राम नहीं हो सकता है, न ही भरत बन सकता है। राहुल गांधी की तुलना कभी भी राम से नहीं की जा सकती है। सलमान खुर्शीद ने जो कुछ कहा है, हम उसकी निंदा करते हैं।”

सोमवार को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रामायण से जोड़ते हुए राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से और कांग्रेस पार्टी की तुलना ‘भरत’ से की थी।