Subramanian Swamy: भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने एक ट्वीट में मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश में संविधान के चारों स्तंभों पर दबाव बना हुआ है। इसके लिए कुछ करना होगा। बता दें कि पूर्व सांसद स्वामी अक्सर अपने ट्वीट से मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं।
10 सितंबर को एक ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, “इसमें कोई शक नहीं कि 2017 से संविधान के चार स्तंभ लगातार दबाव में हैं। अंग्रेजी मीडिया जैसे अखबार और टीवी प्रधानमंत्री ऑफिस के अधिकारियों के दबाव में हैं। न्यायपालिका के लोग सरकार के कानून अधिकारियों के दबाव में हैं। बड़े स्तर पर दोहन हो रहा है। इस स्थिति में हमें जल्द ही कुछ करने की आवश्यकता है।” स्वामी का अंग्रेजी में किया गया यह ट्वीट ये है- There is no doubt that four pillars of the Constitution are increasingly under stress since 2017. English media e.g., newspapers and TV are under duress from officers of PMO. Judicial clerics are under pressure from Govt law officers.Tapping is quite extensive.We need to act soon
बता दें कि विपक्ष भी सरकार पर यह आरोप लगाता रहा है। विपक्ष कई मौकों पर आरोप लगा चुका है कि देश की मीडिया व केंद्रीय जांच एजेंसियां सरकार के दबाब में काम कर रही है। वहीं स्वामी ने कहा कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर सरकारी पहरा बना हुआ है। वे पीएमओ से आने वाले निर्देशों पर काम कर रहे हैं।
वैसे यह पहला मौका नहीं जब सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार या उसकी नीतियों पर हमला बोला है। इससे पहले वो पार्टी संगठन के पदाधिकारियों के चुनाव पर भी सवाल खड़े कर चुके हैं। दरअसल बीते 17 अगस्त को भाजपा ने अपने संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का ऐलान किया। इसमें पार्टी ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को संसदीय बोर्ड की सूची से बाहर कर दिया था।
इसको लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि पार्टी में हर पद पर सदस्यों का चुनाव मोदी की मंजूरी से होता है। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “जनता पार्टी और उसके बाद बीजेपी के शुरुआती दिनों में संगठन के पदों पर चुनाव संसदीय बोर्ड द्वारा कराए जाते थे और यही पार्टी के संविधान की मांग भी है। लेकिन अब भाजपा में कोई चुनाव नहीं होता। हर पद के लिए मोदी के अप्रूवल से सदस्यों को नामांकित किया जाता है।””