पश्चिम बंगाल के भरतपुर से टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद को लेकर भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अभी हम बंगाल में 37 फीसदी हैं और जब तक बाबरी मस्जिद पूरी तरह से हमारे पास नहीं आ जाती, तब तक हम 40 फीसदी हो जाएंगे। हुमायूं कबीर के बयान पर बीजेपी ने विरोध दर्ज कराया है और टीएमसी पर निशाना साधा है।

अगर हमारे 100 लोग जाएंगे तो हम 500 को अपने साथ ले जाएंगे- हुमायूं कबीर

हुमायूं कबीर के बयान का एक वीडियो क्लिप बंगाल बीजेपी ने पोस्ट किया। बीजेपी ने अपने पोस्ट में कहा कि टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर बंगालियों को वार्निंग दे रहे हैं। बता दें कि हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद के शिलान्यास का ऐलान किया है। हुमायूं कबीर के वीडियो को बीजेपी ने पोस्ट किया है। उसमें टीएमसी विधायक कह रहे हैं, “हम अभी 37 फीसदी हैं। जब तक बाबरी मस्जिद पूरी नहीं हो जाती, तब तक हम 40 फीसदी हो जाएंगे। अगर हमें कोई रोकने की कोशिश करता है तो समझ ले, हमें कोई रोक नहीं पाएगा। अगर हमारे 100 लोग जाएंगे तो हम 500 को अपने साथ ले जाएंगे।”

टीएमसी विधायक यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि यह मुर्शिदाबाद है और यहां पर मुसलमान 70 फ़ीसदी है, जो कोई भी हमारे खिलाफ होगा उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

ABVP के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए इसरो के पूर्व चीफ सोमनाथ, इस काम के लिए की पीएम मोदी की जमकर तारीफ

बाबरी मस्जिद की नींव रखी जाएगी- कबीर

हुमायूं कबीर ने दावा किया था कि 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखी जाएगी। उन्होंने कहा था कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराई गई थी और उसी की याद में मस्जिद का शिलान्यास किया जाएगा और इस काम को पूरा होने में 3 साल लगेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया था कि इस कार्यक्रम में कई मुस्लिम नेता हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है जो 40 फीसदी वाली बात हुमायूं कबीर ने की है, वह इसी 3 साल के बाद की है।

हालांकि टीएमसी ने अपने विधायक के बयान से किनारा कर लिया और कहा है कि यह उनका निजी बयान है। बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही हुमायूं कबीर बांग्लादेश गए थे। उन्होंने कहा कि अब खुफिया एजेंसियों को जांच करनी चाहिए कि वह बांग्लादेश क्यों गए थे और किसके साथ मिले थे?