Arunachal Pradesh Local Body Election Results: अरुणाचल प्रदेश के जिला परिषद चुनाव और ग्राम पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। 15 दिसंबर को हुए मतदान के बाद राज्य चुनाव आयोग ने रिजल्ट घोषित किए। इसमें बीजेपी ने अधिकतर सीटों पर कब्जा जमाया। ये चुनाव जिला परिषद, ग्राम पंचायत, इटानगर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन और पासीघाट म्यूनिसिपल काउंसिल के लिए थे।
जिला परिषद चुनाव के नतीजे
जिला परिषद सदस्य के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 245 सीटों में से 170 सीटों पर कब्जा जमाया। इसमें सबसे खास बात यह रही कि बीजेपी ने 59 सीटें निर्विरोध हासिल की। पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) को 28 सीटें मिलीं, कांग्रेस को सिर्फ 7, नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) को 5 और बाकी निर्दलीय और अन्य को 23 सीटें मिली हैं। जिले के लेवल पर बीजेपी का दबदबा साफ दिखाई देता है।
ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे
ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी का मजबूत प्रदर्शन जारी रहा और उसने 8208 सीटों में से 6,085 सीटें जीतीं। इनमें से 5211 सीटें निर्विरोध थीं। पीपीए ने 386 निर्विरोध सीटों सहित 648 सीटें जीतीं। निर्दलीय उम्मीदवारों ने 280 निर्विरोध सीटों सहित 627 सीटें हासिल कीं। ग्राम पंचायत स्तर पर कांग्रेस को 216 सीटें मिलीं। इनमें से 111 सीटें निर्विरोध थीं। एनसीपी ने 396, एनपीपी को 160, लोक जनशक्ति पार्टी को 27 और आम आदमी पार्टी को सिर्फ 1 सीट मिली।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र निकाय चुनाव: ये महायुति नहीं बीजेपी की जीत! समझिए शिंदे और अजित की कैसे बढ़ेगी टेंशन
इटानगर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन
अब बात इटानगर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन की करें तो यहां भी भारतीय जनता पार्टी का जादू देखने को मिला। 20 वार्डों में से बीजेपी ने 14 पर जीत हासिल की। कांग्रेस पार्टी का यहां तो खाता भी नहीं खुल पाया।
पासीघाट म्यूनिसिपल काउंसिल
पासीघाट में नजारा थोड़ा अलग देखने को मिला। यहां पर 8 वार्डों में से पीपीए ने 5 पर जीत हासिल की। वहीं भारतीय जनता पार्टी को 2 और निर्दलीय को एक सीट मिली। कांग्रेस पार्टी यहां पर भी अपना खाता नहीं खोल पाई।
पीएम मोदी ने लोगों का जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के जिला परिषद चुनाव और ग्राम पंचायत चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “अरुणाचल प्रदेश की जनता सुशासन की राजनीति के प्रति अटूट समर्थन दिखा रही है! मैं भाजपा के प्रति अरुणाचल प्रदेश की जनता द्वारा दिखाए गए स्नेह के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं। इससे राज्य के परिवर्तन के लिए निरंतर प्रयास करने का हमारा संकल्प और मजबूत होता है। मैं जनता के बीच अथक परिश्रम कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करता हूं।”
मुख्यमंत्री ने भी जाहिर की खुशी
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी पार्टी की शानदार जीत के लिए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। खांडू ने एक पोस्ट में कहा, “अरुणाचल प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जो अपार समर्थन और विश्वास दिया है, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को उनके अथक प्रयासों और प्रतिबद्धता के लिए हार्दिक धन्यवाद, जिनकी बदौलत यह ऐतिहासिक जीत संभव हो पाई। पार्टी के नेतृत्व और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक मार्गदर्शन में, हम सब मिलकर इस ऐतिहासिक जीत को संभव बना पाए हैं। नरेंद्र मोदी जी, हम एक मजबूत, समृद्ध और आत्मनिर्भर अरुणाचल प्रदेश के लिए नए संकल्प के साथ काम करना जारी रखेंगे।”
ये भी पढ़ें: मुस्लिम बहुल मालेगांव में शिवसेना शिंदे गुट की बड़ी जीत, कौन हैं नेता ओम प्रकाश?
