संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर समर्थन के लिए बीजेपी ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। बीजेपी ने कहा है कि जो लोग सीएए का समर्थन करते हैं वह टोल फ्री नंबर 88662-88662 पर मिस्ड कॉल देकर अपना समर्थन दे सकते हैं। भाजपा महासचिव अनिल जैन ने कहा कि टोल-फ्री नंबर पर लोग सीएए के लिए अपना समर्थन दर्ज करा सकते हैं।
एक तरफ जहां बीजेपी लोगों से सीएए पर समर्थन मांग रही है तो दूसरी तरफ विपक्षी दल सरकार पर लगातार हमलावर है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर जमकर जुबानी हमले किए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं या फिर पाकिस्तान के एम्बास्डर।
ममता ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी में सीएए के विरोध में आयोजित एक रैली में कहा कि ‘मोदी भारत की तुलना बार-बार पाकिस्तान से क्यों करते हैं। यह शर्म की बात है कि आजादी से 70 साल बाद भी लोगों को अपनी नागरिकता साबित करनी पड़ रही है। भारत एक बड़ा देश है जिसकी संस्कृति एवं विरासत समृद्ध है। आप हर मामले में पाकिस्तान का जिक्र क्यों करते हैं?’
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने एलान किया कि मोदी सरकार सीएए के अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगी। शाह ने जोधपुर में आयोजित एक रैली में कहा कि हम सीएए पर अपने फैसले पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने टोल फ्री नंबर के जरिए समर्थन मांगते हुए कहा सीएए पर नरेंद्र मोदी सरकार का समर्थन जताने के लिए तथा ‘राहुल बाबा, ममता दीदी, केजरीवाल की टोली को जवाब देने के लिए अपने मोबाइल से 88662-88662 पर मिस कॉल दें।’
बता दें कि सीएए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए गैर मुस्लिम शरणार्थी- हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है। विपक्ष का कहना है कि सीएए संविधान का उल्लंघन करता है।