Kartavyapath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्तव्यपथ और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। इसे लेकर हो रही एक टीवी डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की शरण में आ गई है।

उन्होंने कहा कि हम तो इसका स्वागत करते हैं कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी को छोड़कर नेताजी की शरण में बीजेपी आ गई है। उन्होंने यह भी कहा कि आज जिस तरह बीजेपी के लोग नेताजी की शरण में गए हैं, कल ये लोग तिरंगे के नीचे राहुल गांधी की शरण में आएंगे। ऐसा हमारा विश्वास है क्योंकि यात्रा तिरंगे की हो रही है, कांग्रेस के झंडे के नीचे नहीं हो रही है।

मोदी सरकार की तिरंगा यात्रा का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “हम भी वो ही तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं, उसमें कांग्रेस की कोई बात नहीं हो रही है। यह यात्रा महंगाई, सांप्रदायिकता के विरोध में है। इसमें ना कांग्रेस का झंडा है ना डंडा है। हम चाहते हैं कि पूरा देश तिरंगे के नीचे आए।”

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता राजीव जेटली ने पलटवार करते हुए कहा कि जब 1939 में कांग्रेस ने नेताजी को पार्टी से निकाल दिया था, तो सुभाष चंद्र बोस ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ एक फैसला लिया था कि हम एक चुनावी प्रणाली से व्यवस्था कायम करेंगे, जिसके तहत यह निर्धारित किया जाएगा कि कौन किस पार्टी का अध्यक्ष होना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि नेताजी की मृत्यु की वजह भी पता नहीं चल सकी थी। उस पर भी रिसर्च हो रही थी और कांग्रेस ने बहुत सारी फाइलें भी छुपा ली थीं। राजीव जेटली ने कांग्रेस नेता को नसीहत देते हुए कहा कि सोच-समझकर बोलें, जो भी बोलें वरना डिबेट कहां की कहां चली जाएगी और हो सकता है आप पर इल्जाम लग जाएं।

इस दौरान बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर हमला करते हुए यह भी कहा कि अगर इसी कर्तव्यपथ का नाम जवाहरपथ, इंदिरापथ, गांधीपथ, राजीवपथ, सोनियापथ, प्रियंकापथ या राहुलपथ होता तो कांग्रेस को बहुत पसंद आता।