BJP Haryana Jammu & Kashmir (JK) Exit Poll Result 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटिंग खत्म हो चुकी है, लेकिन जिस बात को लेकर सभी को इंतजार था। वो भी घड़ी अब सामने आ चुकी है। एग्जिट पोल के मुताबिक के हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल के जो नतीजे पेश किए हैं। उनमें से लगभग सभी ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है।
रिपब्लिक भारत-मैटराइज के एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। कांग्रेस को इस एग्जिट पोल में 55-62 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा इनेलो गठबंधन को 2-3 और जेजेपी गठबंधन को 0-1 सीट मिल सकती है।
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में भी हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। भास्कर के एग्जिट पोल्स के मुताबिक, कांग्रेस को 44-54 सीटें मिलने का अनुमान है। बीजेपी को 15-29 सीटें, जेजेपी को 0-1 और इनेलो को 1-5 सीटें मिल सकती हैं।
ध्रुव रिसर्च के मुताबिक, कांग्रेस को 50-64 तो बीजेपी को 22-32 सीटें मिल सकती हैं। P-Marq के पोल में कांग्रेस को 51-61 सीटें तो बीजेपी को 27-35 सीटें मिलने के आसार जताए हैं। पीपुल्स पल्स के सर्वे ने कांग्रेस को 49-61 तो बीजेपी की 20-32 सीटों पर बढ़त दिखाई है। एनडीटीवी के पोल के अनुसार, कांग्रेस को 55, बीजेपी को 25 और आईएनएलडी को 3 सीटें मिल सकती हैं। इंडिया टीवी के पोल में कांग्रेस को 44-54 सीटें तो बीजेपी को 19-29 सीटें मिलने की संभावना जताई है।
जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल में कहां खड़ी बीजेपी?
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की बात करें तो आजतक और सी-वोटर के एग्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक, एनसी और कांग्रेस गठबंधन को 40 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं, पीडीपी के खाते में 6-12 सीटें मिल सकती हैं। वहीं अन्य के खाते में 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है।
दैनिक भास्कर के सर्वे के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को 35-40 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 20-25 सीटें मिल सकती हैं. साथ ही पीडीपी के हाथ 4-7 सीटें लग सकती हैं। इसके अलावा 12 से 16 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं।
LIVE: जम्मू में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी, एग्जिट पोल में बड़ा दावा
सीवोटर के सर्वे के मुताबिक जम्मू रीजन में कांग्रेस को 11 से 15 सीटें मिल सकती हैं। जबकि बीजेपी को यहां से 27 से 31 सीटें हासिल हो सकती हैं। जबकि पीडीपी को 2 और अन्य को एक सीट मिल सकती है।
इसके अलावा पिपुल्स पल्स के सर्वे के अनुसार, बीजेपी को 23 से 27 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 46 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं 7 से 11 सीटें पीडीपी के हिस्से आ सकती हैं, जबकि 4 से 6 सीटें अन्य को मिल सकती हैं।