कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार (23 फरवरी) को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘पूंजीपति दोस्तो’ के 8 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार लाभार्थियों के नाम सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही। प्रियंका गांधी का यह बयान कांग्रेस द्वारा ऋण माफी की प्रक्रिया की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाए जाने की मांग के बाद आया है।

प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में कहा ‘भाजपा सरकार ने मोदी जी के पूंजीवादी मित्रों के 8 लाख करोड़ रुपये के ऋणों को माफ कर दिया है। जो सरकार काला धन रखने वाले लोगों के नाम सार्वजनिक करने का दावा करती है, वह इन लोगों के नामों को सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही? किस प्रक्रिया के तहत उनके कर्ज माफ हुए? जब हमारे देश के किसानों पर कर्ज का बोझ है, तो भाजपा ने किस नीति के तहत अपने अमीर दोस्तों का कर्ज माफ किया है? सरकार इन सवालों की अनदेखी नहीं कर सकती।’

बता दें कि इससे पहले, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि सरकार ने पांच वर्षों में ‘सत्ता’ के करीबी मित्रों के सात लाख 77 हजार 800 करोड़ रुपये माफ कर दिए। उन्होंने सवाल किया कि वह किसानों को ऋण में अब तक राहत क्यों नहीं दे सके हैं।

मोदी सरकार इसका फायदा उठाने वाले लाभार्थियों के नामों का खुलासा क्यों नहीं कर रही है। बैंकों में लोगों के धन की सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है। सुरजेवाला ने यह आरोप क्रेडिट सुइस की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कही। हालांकि इस मामले पर सरकार या भाजपा ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।