Gaurav Pandhi tweet: पूर्व प्रधानमंत्री (Former PM) अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) पर कांग्रेस के एक ट्वीट ने हंगामा मचा दिया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के को-ऑर्डिनेटर गौरव पांधी (Gaurav Pandhi) ने एक ट्वीट में पूर्व पीएम को ‘ब्रिटिश मुखबिर’ बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने नेली नरसंहार और बाबरी मस्जिद के विध्वंस में भीड़ को उकसाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके इस ट्वीट को लेकर भाजपा भड़क गई है और कहा कि कांग्रेस ऐसे लोगों को बढ़ावा देती है।

गौरव पांधी ने ट्वीट कर Atal Bihari को लेकर कही ये बात

गौरव पांधी ने अपने ट्वीट में कहा, “1942 में आरएसएस के अन्य सभी सदस्यों की तरह अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन का बहिष्कार किया और ब्रिटिश मुखबिर के रूप में उन लोगों के खिलाफ रिपोर्टिंग की, जिन्होंने आंदोलन में भाग लिया। नेली नरसंहार हो या बाबरी विध्वंस वाजपेयी ने भीड़ को उकसाने में अहम भूमिका निभाई थी।”

उन्होंने कहा, “आज भाजपा नेता हमेशा मोदी की तुलना गांधी, पटेल या अन्य कांग्रेस नेताओं से करते हैं न कि सावरकर, वाजपेयी या गोलवलकर से। इसका कारण ये है कि वे सच्चाई जानते हैं!”

बीजेपी नेता Shehzad Poonawalla ने किया पलटवार

गौरव पांधी के इन ट्वीट को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को निशाने पर ले लिया है और कहा कि वह ऐसे लोगों को बढ़ावा देती है। उन्होंने गौरव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा, “पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की नेहरू जी और मनमोहन सिंह ने भी तारीफ की थी। तो क्या वे गलत थे और गौरव पांधी सही हैं? कांग्रेस की फर्स्ट फैमिली द्वारा पांधी जैसे लोगों का उपयोग करके भारत के आइकन्स को बदनाम करने के लिए जानबूझकर किया गया एक प्रयास है!”

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, “कांग्रेस की फर्स्ट फैमिली के निर्देशों पर गौरव पांधी ने ये आधारहीन हमले पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पर किए हैं। वो भी उस दिन जब पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। ये संयोग नहीं, बल्कि परिवार का प्रयोग है, जो सावरकर से लेकर वाजपेयी तक जैसी महान हस्तियों को बदनाम करने के लिए किया गया है। कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और उन्हें (पांधी) बर्खास्त करना चाहिए।”