प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को संबोधित करेंगे। भाजपा इसे बड़ा बनाने में जुटी हुई है। बीजेपी की कोशिश है कि देश में बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को सुने। पीएम नरेंद्र मोदी खुद अपनी ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को लेकर उत्साहित हैं। बीजेपी देश और दुनिया में 4 लाख स्थानों पर मन की बात का प्रसारण करवाएगी।
भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम (BJP General Secretary Dushyant Gautam) के अनुसार पार्टी विदेशों सहित लगभग 4 लाख स्थानों पर लोगों को पीएम मोदी के संबोधन को सुनने की व्यवस्था करेगी। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि पार्टी के सभी सांसद, विधायक और अन्य निर्वाचित सदस्य आउटरीच कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा इसे ऐतिहासिक सफलता बनाने के लिए पूरी कवायद की देखरेख कर रहे हैं। दुुष्यंत गौतम ने कहा कि कार्यक्रम के लिए भाजपा के हर नेता को जिम्मेदारी दी गई है।
पार्टी की विदेशी इकाइयों और कई गैर-राजनीतिक संगठनों को भी यह सुनिश्चित करने के लिए जोड़ा गया है कि रेडियो प्रसारण की पहुंच अधिकतम हो। सभी राजभवनों (राज्यपालों के आधिकारिक निवास) और भाजपा या उसके सहयोगियों के मुख्यमंत्रियों के घरों में प्रतिष्ठित नागरिकों के कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था की गई है। राजभवन में होने वाले कार्यक्रमों में सभी राज्यों के पद्म पुरस्कार विजेताओं को आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को अपने मासिक प्रसारण के दौरान कई तरह के मुद्दों पर बोलते हैं।
दुष्यंत गौतम ने कहा कि सत्ता में आने के कुछ महीने बाद अक्टूबर 2014 में शुरू हुई मन की बात 52 भारतीय भाषाओं और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित की जाती है। भाजपा नेता के अनुसार कार्यक्रम लोगों के साथ एक बड़ा हिट रहा है और पीएम मोदी के नेतृत्व में उनका विश्वास बढ़ा है।
भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार 76 फीसदी भारतीय मीडियाकर्मियों मानते हैं कि मन की बात ने भारत का भारत से परिचय कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं करीब 75 फीसदी लोगों का कहना है कि इसमें ऐसे व्यक्तियों से परिचय कराया जाता है, जो जनसामान्य के जीवन में सार्थक बदलाव लाने के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं।
