17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इसके जश्न की योजना बना रही है। प्रधानमंत्री अगले महीने 17 तारीख को 70 साल के हो जाएंगे। मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की। बैठक में कई तरह के सुझाव दिये गए हैं।
द इंडियन एक्सप्रेस में छपे कॉलम दिल्ली कॉन्फिडेंशियल के मुताबिक भाजपा के महासचिवों की एक बैठक में मंगलवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को विशेष तरह से मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान 70 विभिन्न स्थानों पर मास्क का वितरण, भोजन वितरण, रक्तदान शिविरों और बैठकों का आयोजन किया जाएगा। यह मीटिंग जन्मदिन समारोह के आयोजन पर चर्चा को लेकर बुलाई गई थी। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा की कि पीएम मोदी के अलावा 25 सितंबर को दीन दयाल उपाध्याय की जयंती और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कैसे मनाई जाये।
वहीं पीएम मोदी ने सुझाव दिया है कि पार्टी के विचारक दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर बीजेपी अलग-अलग भाषाओं में यह प्रकाशित करे कि कोरोना काल में उन्होंने क्या सोशल और पीपल फ्रेंडली एक्टिविटी की हैं। बता दें देश में कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कह रही है।
देश में रोजाना हजारों की संख्या में लोग संक्रमित पाये जा रहे है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 67 हजार 151 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसी के साथ भारत में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 लाख के पार पहुंच गई है। इतना ही नहीं देश में पिछले एक दिन में 1059 लोगों की जान भी गई है और अब कुल मौतों का आंकड़ा 59 हजार 449 पर पहुंच गया है। इस लिहाज से भारत अभी दुनिया में कोरोना से मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है।