जम्मू कश्मीर में 10,000 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती को लेकर संशय और अफवाहों का बाजार गर्म है। इसी बीच खबर आयी है कि कश्मीर मुद्दे पर भाजपा के कोर ग्रुप की इमरजेंसी मीटिंग मंगलवार को दिल्ली में होने जा रही हैं। इस मीटिंग की अध्यक्षता भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। इनके अलावा पार्टी के संगठन महासचिव बीएस संतोष भी इस बैठक में शामिल होंगे।
भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में पार्टी की जम्मू कश्मीर यूनिट के भी नेता शिरकत करेंगे। हालांकि अभी तक बैठक के एजेंडे की कोई जानकारी नहीं दी गई है। नाम ना जाहिर करने की शर्त पर जम्मू कश्मीर यूनिट के एक नेता ने बताया कि जिस तरह से जल्दबाजी में यह बैठक बुलायी गई है, उससे लगता है कि इसमें किसी अहम मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। नेता के अनुसार, शायद इस बैठक में आर्टिकल 35ए या फिर जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा हो सकती है।
खास बात ये है कि बैठक के समय की भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। सभी नेताओं को सोमवार को दिल्ली आने को कहा गया है, ताकि शॉर्ट नोटिस पर भी नेता बैठक में शामिल हो सकें। बैठक में शामिल होने वाले एक अन्य नेता हालांकि आर्टिकल 35ए के मुद्दे पर बैठक होने की बात को सिरे से खारिज करते हैं। उनका कहना है कि ‘आर्टिकल 35ए का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और हम कोर्ट के फैसले के अनुसार ही कोई कार्रवाई करेंगे।’
विपक्ष की तरफ से कश्मीर मुद्दे पर कई आशंकाएं जाहिर की जा रही हैं। इस पर भाजपा नेताओं का कहना है कि कश्मीरी राजनेता आगामी विधानसभा चुनावों के चलते लोगों की भावनाओं को भड़काना चाहते हैं। वो हमेशा चुनावों से पहले मुख्यधारा की राजनैतिक पार्टियों के खिलाफ लोगों में डर का माहौल पैदा करते रहे हैं।
बता दें कि केन्द्र सरकार ने हाल ही में घाटी में 10,000 अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की है। जिसे लेकर घाटी में तनाव का माहौल है। इसी बीच रेलवे सुरक्षा बल के सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर के कार्यालय की तरफ से कथित रुप से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें कश्मीर घाटी में आपात स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों को राशन-पानी जमा रखने और अपने परिवार को कश्मीर में नहीं रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस कथित पत्र के खुलासे के बाद से अफवाहों का बाजार पूरी तरह से गर्मा गया है।