त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के धानपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर प्रहर किया है। पात्रा ने सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर लिखा “त्रिपुरा उपचुनाव में ‘घमंडिया गठबंधन’ का न सिर्फ ‘घमंड टूटा’ है बल्कि यह उसकी ‘करारी हार’ है। जनता ने इनके गठबंधन को ठग बंधन सिद्ध कर दिया है।”
बीजेपी नेता ने आगे लिखा, “धानपुर और बॉक्सानगर, दोनों ही सीटें अल्प संख्यक बहुल और घमंडिया गठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी लड़ने के बावजूद बीजेपी की ये जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सशक्त और सर्वमान्य नेतृत्व और उनका “सबका साथ सबका विकास’ के मूलमंत्र को चरितार्थ करता है।”
त्रिपुरा की धानपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव 5 सितंबर को हुआ था। शुक्रवार को यहां मतगणना हुई। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोनों ही सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी और सीपीआईएम के बीच मुख्य मुकाबला था। कांग्रेस ने सीपीआईएम उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया था, जबकि टिपरा मोथा चुनाव से बाहर रही थी।
बॉक्सानगर विधानसभा सीट से बीजेपी के तफ्फजल हुसैन उम्मीदवार थे। उन्होंने लेफ्ट के उम्मीदवार मिनाज हुसैन को करीब 30 हजार वोटों के भारी अंतर से हरा दिया। तफ्फजल हुसैन को 34146 वोट मिले, जबकी दूसरे नंबर पर रहे सीपीआईएम के मिजान हुसैन को सिर्फ 3909 वोट मिले।
धानपुर सीट पर बीजेपी के बिंदू देबनाथ ने सीपीआईएम के कौशिक चंदा को करीब 20 हजार वोटों के अंतर से हराया। बिंदू देबनाथ को 30,017 वोट हासिल हुए। वहीं, चंदा को 11.146 वोट मिले।
