दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक बच्ची की मौत के मामले पर राजनीतिक घमासान का दौर जारी है। बीजेपी जहां इस मामले पर राजनीति करने के आरोप में कांग्रेस व आप का घेराव कर रही है तो वहीं कांग्रेस, बीजेपी को दलित विरोधी पार्टी करार दे रही है। आज तक के डिबेट कार्यक्रम के दौरान इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच टकराव देखने को मिला। कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने पीएम मोदी के पुराने बयान को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने 2014 में उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा था वोट करने से पहले निर्भया के बारे में सोचिएगा। बकौल कांग्रेस प्रवक्ता, इससे बड़ा राजनीतिक बयान आज तक नहीं रहा।
रागिनी नायक ने अपनी बात आगे जारी रखते हुए कहा कि मुझे गर्व है राहुल गांधी पर कि वह वहां पर गए, पीड़ितों की पीड़ा को समझने के लिए, उसके बाद आप और बीजेपी के नेताओं को याद आया कि पीड़ितों के पास भी जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए बेवजह के सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं इसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा दुराचार के मामले राजस्थान से आते हैं। लेकिन राहुल गांधी या सोनिया गांधी कभी राजस्थान नहीं जाते लेकिन बीजेपी शासित प्रदेश में कोई घटना होती है तो फोटो खिंचवाना नहीं भूलते हैं।
इस चर्चा के दौरान निर्भया की मां आशा देवी भी मौजूद थी। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी के प्रवक्ताओं के बीच हो रही बहस पर दुख जताते हुए कहा कि आज हमारे देश में इस तरह के क्राइम इसीलिए हो रहे हैं क्योंकि यहां कोई किसी के लिए खड़ा नहीं होता है, सबके अपने मकसद होते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 9 जुलाई को शाम के वक्त 9 साल की बच्ची पुराने नांगल श्मशान घाट पर पानी भरने गई थी और वो नहीं लौटी। उसकी मां ने जब तलाश शुरू की तब पता चला कि उसकी बच्ची शमशान घाट में मृत पाई गई। वहां पंडित द्वारा बताया गया कि बच्ची की मौत करंट लगने से हुई जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मामले पर राजनीतिक घमासान भी जारी है। राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
पुलिस ने इस मामले में पुजारी राधे श्याम (55), और तीन अन्य –कुलदीप कुमार (63), लक्ष्मी नारायण (48) और मोहम्मद सलीम (49) को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की की मां ने शक जताया कि उसकी बेटी का रेप हुआ है लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। जले हुए अवशेषों के कारण मौत का सही कारण या रेप का पता नहीं लग पा रहा है।