बिहार में महागठबंधन को धर्मनिरपेक्ष वोट नहीं मिलने की उम्मीद करते हुये कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि समाजवादी पार्टी जब महागठबंधन से अलग हो गयी है तो उनके नेता और उनकी पार्टी किसी से भी हाथ मिलाये कोई फर्क नहीं पड़ता है। बिहार में जदयू, राजद और कांग्रेस का महागठबंधन ही अगली सरकार बनायेगा।

शुक्ला ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख के आरक्षण संबंधी बयान पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी को इस बाबत पर खुल कर स्पष्टीकरण देना चाहिये, क्योंकि भाजपा की नीतियों का निर्धारण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ही करता है।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने आये शुक्ला से पत्रकारों ने पूछा कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव बिहार चुनाव में कई राजनीतिक दलों के साथ मिलकर गठबंधन बना रही है और चुनाव लड़ रही है, इस पर उन्होंने कहा कि अब समाजवादी पार्टी किसी से भी गठबंधन बनाये इससे क्या फर्क पड़ता है, क्योंकि उन्होंने तो अब जदयू, राजद, कांग्रेस महागठबंधन से नाता तोड़ ही लिया है।

उन्होंने उम्मीद जतायी कि बिहार में धर्मनिरपेक्ष वोट नहीं कटेंगे बल्कि एक मुश्त वह महागठबंधन को मिलेगा इसके लिये सबको मिलकर प्रयास करना चाहिये और बिहार की जनता को भी इस बात को अच्छी तरीके से समझना चाहिये। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अगली सरकार महागठबंधन की ही बनेगी।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख के आरक्षण संबंधी बयान की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का निर्धारण जब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ करता है तो भारतीय जनता पार्टी को इस मुद्दे पर खुलकर अपना रुख साफ करना चाहिये। वैसे भाजपा ने अपनी बात कही तो है लेकिन अभी इस मुद्दे पर पूरी तरह से उसका रुख साफ नहीं है।