रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। हैकर ने अकाउंट हैक कर उसपर यूक्रेन संकट और क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ट्वीट किए। हालांकि थोड़े देर बाद ही उनका अकाउंट रिकवर कर लिया गया और उस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।

हैकर ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट कर लगातार दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में लिखा गया कि रूस के लोगों के साथ खड़े हों। अब क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन और एथेरियम में डोनेशन को स्वीकार किया जा रहा है। इस ट्वीट में यह भी लिखा गया कि यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हों।

बाद में जगत प्रकाश नड्डा ने अकाउंट से एक और ट्वीट किया गया। जिसमें लिखा गया कि सॉरी मेरा अकाउंट हैक हो गया। यहां रूस को दान करने के लिए क्योंकि उन्हें मदद की ज़रूरत है। हालांकि थोड़ी देर बाद ही उनके अकाउंट को रिकवर कर लिया गया और दोनों ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। उनके ट्विटर अकाउंट पर आखिरी ट्वीट सुबह 7:38 का है जिसमें उन्होंने लोगों से उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में वोट करने की अपील की है।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नड्डा का ट्विटर अकांउट कुछ वक्त के लिए हैक हुआ था। पार्टी नेता ने कहा कि अब यह नियंत्रण में है। हम असली कारण का पता लगाने के लिए ट्विटर से बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकांउट भी हैक कर लिया गया था और उससे बिटक्वाइन के संबंध में ट्वीट किया गया था।