BJP Central Observers List: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधायक दल के नेता के चयन के लिए तीन-तीन पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है। राजस्थान के लिए बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के नाम का ऐलान किया गया है।
बीजेपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को मध्य प्रदेश के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, असम के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम के नाम का ऐलान किया गया है।
पुराने चेहरों को रिपीट नहीं करेगी BJP?
BJP के भीतर और बाहर इस बात को लेकर लगातार संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पार्टी इस बार एमपी-छत्तीसगढ़ औऱ राजस्थान में अपने पुराने सीएम चेहरों को नजरअंदाज कर सकती हैं। कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी तीनों ही राज्यों ने नए चेहरों पर दांव लगा सकती है।
पिछले दिनों संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में BJP ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत दर्ज की थी। पार्टी ने इन चुनावों में CM फेस की घोषणा नहीं की थी। एमपी में जहां BJP ने दो-तिहाई बहुमत के साथ बड़ी जीत हासिल की, वहां वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है लेकिन पार्टी के भीतर राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की भी एक राय है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, BJP छत्तीसगढ़ में किसी ओबीसी / आदिवासी चेहरों को राज्य की बागडोर सौंप सकती है। इसीलिए सीएम पद की रेस में लता उसेंडी, गोमती साय और रेणुका सिंह जैसे अनुसूचित जनजाति वर्ग के नेताओं का नाम आगे चल रहा है।