लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बीजेपी ने आज अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 195 कैंडिडेट्स शामिल हैं। 195 कैंडिडेट्स में दिल्ली के भी 5 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। दिल्ली की कुल सात लोकसभा सीटों में से पांच के लिए जिन प्रत्याशियों का नाम घोषित किया गया है, उनमें से केवल मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का ही नाम रिपीट हुआ है। नॉर्थ दिल्ली से मनोज तिवारी को टिकट दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक वेस्ट दिल्ली से कमलजीत सहरावत को टिकट दिया गया है। वहीं दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी पर बीजेपी ने भरोसा जताया है। नई दिल्ली सीट से बीजेपी ने बांसुरी स्वराज को टिकट दिया है। वहीं चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है। वहीं नॉर्थ दिल्ली से मनोज तिवारी को फिर से उम्मीदवार बनाया है।

खास बात यह है कि बीजेपी ने जो 5 चेहरे उतारे हैं उनमें से चार नए हैं। इसके चलते कई दिग्गजों का नाम कट गया है। पार्टी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का टिकट काट दिया है। इसके अलावा मीनाक्षी लेखी रमेश बिधूड़ी का भी टिकट कट गया है, जिसे दिल्ली के लिहाज से एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है।

लोकसभा चुनाव में दिल्ली से बीजेपी के पांच उम्मीदवार

  • पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत
  • चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल
  • नई दिल्ली से बांसुरी
  • उत्तरी पूर्वी से मनोज तिवारी
  • दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी

बता दें कि 29 फरवरी को बीजेपी मुख्यालय में उम्मीदवारों के नाम को लेकर मैराथन बैठक हुई थी। बीजेपी की यह मीटिंग 8 बजे शुरू हुई थी और सुबह 4 बजे तक चली थी। इसमें पीएम मोदी से लेकर अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेता शामिल था।

बीजेपी ने अपनी 195 कैंडिडेट्स की लिस्ट में में 28 महिला, 47 युवा, 57 ओबीसी, 27 एससी, 18 एसटी कैंडिडेट्स को टिकट दिया है।