BJP Candidate List Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज बीजेपी ने अपनी 5वीं लिस्ट जारी की है, जिसमें 111 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। खास बात यह है कि पार्टी ने सांसद वरुण गांधी का टिकट पीलीभीत से काट दिया है, जबकि उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट दिया है। इसके अलावा वरुण गांधी की सीट से यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट में मंत्री जितिन प्रसाद को मौका दिया गया है। साथ ही मेरठ से अरुण गोविल को टिकट दिया है, जो कि रामायण सीरियल में भगवान श्रीराम का रोल करने के चलते देश-दुनिया में पॉपुलर हैं।

बता दें कि आज ही गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह और कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी ने ऐलान किया था कि वे इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। इसके चलते इन दोनों ही सीटों पर पार्टी ने नए उम्मीदवार घोषित किए है। वीके सिंह की जगह गाजियाबाद से अतुल गर्ग को मौका दिया है, जबकि कानपुर से पार्टी ने ब्राह्मण चेहरे रमेश अवस्थी पर दांव लगाया है।

बता दें कि प्रत्याशी घोषित करने को लेकर बीजेपी का मंथन लंबे वक्त से जारी था। शनिवार को बीजेपी के दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में चर्चा के बाद आज भी पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की अहम बैठक हुई थी। इसके बाद अब प्रत्याशियों की लिस्ट रिलीज की गई है।

किसे मिला कहां से टिकट

बीजेपी ने यूपी (BJP Candidate List Uttar Pradesh) में सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अजय गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस से अनूप वाल्मिकी, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य और बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार को उम्मीदवार घोषित किया है।

  • सहारनपुर- राघव लखनपाल
  • मुरादाबाद- सर्वेश सिंह
  • मेरठ-अरुण गोविल
  • गाजियाबाद- अतुल गर्ग
  • अलीगढ़-सतीश गौतम
  • हाथरस -अनूप वाल्मीकि
  • बदायूं-दुर्विजय सिंह शाक्य
  • बरेली-छत्रपाल सिंह गंगवार
  • पीलीभीत-जितिन प्रसाद
  • सुल्तानपुर-मेनका गांधी
  • कानपुर-रमेश अवस्थी
  • बाराबंकी-राजरानी रावत
  • बहराईच-अरविंद गोंड

गौरतलब है कि आज BJP Candidate List Uttar Pradesh में प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही पार्टी ने अब तक अपने कुल 63 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं लेकिन अभी तक रायबरेली सीट के लिए अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इस सीट से नूपुर शर्मा के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।