गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली सरकार का शपथ ग्रहण बुधवार को होने वाला था। लेकिन उसे गुरुवार के लिए स्थगित कर दिया गया। कैबिनेट विस्तार से पहले पार्टी में अंदरूनी कलह की बातें सामने आ रही हैं। निवर्तमान सरकार के कई मंत्रियों ने नए मंत्रिमंडल का विरोध किया और इसी वजह से मंत्रियों का शपथ ग्रहण गुरुवार दोपहर तक के लिए टाल दिया गया है।
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने बुधवार सुबह ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया था कि नए मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण दोपहर 2 से 4 बजे के बीच किया जाएगा। वहीं पार्टी द्वारा मंगलवार को संकेत दिए गए थे कि गुरुवार को शपथ ग्रहण होगा। लेकिन दोपहर तक, राजभवन स्थल पर पोस्टर लग गए और उसमें बुधवार की तारीख लिखी हुई थी।
हालांकि, बुधवार दोपहर तक, न तो सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) और न ही सड़क और भवन विभाग को इस तरह के किसी आयोजन की कोई खबर नहीं थी। दोनों विभागों के सूत्रों ने दावा किया की शपथ ग्रहण की तारीख पहले कर दी गई है इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं थी।
दोपहर साढ़े तीन बजे जब इंडियन एक्सप्रेस की टीम राजभवन पहुंची तो सुरेंद्रनगर से लिंबड़ी विधायक किरीट सिंह राणा के समर्थक यह सुनकर वहां पहुंच गए थे कि उनके विधायक नए मंत्रियों में शामिल होंगे। हालांकि, तब तक कार्यक्रम स्थल पर लगे पोस्टरों को हटा दिया गया था।
कुछ मिनट के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया कि नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे होगा। थोड़ी देर बाद पोस्ट को हटा दिया गया और राजभवन आयोजन स्थल होगा इसकी जानकारी के देते हुए फिर से ट्वीट किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल में शामिल एक विधायक ने बताया कि कुछ नेता राज्य नेतृत्व से नाराज़ हैं और जब उन्हें पता चला कि नई मंत्रिपरिषद में उन्हें जगह नहीं मिलेगी तो वे इसका विरोध कर रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा, “सभी वरिष्ठ मंत्रियों को हटाया जा रहा है। नई परिषद में एक को भी नहीं रखा गया है। इसलिए, हमें अपनी आवाज उठानी पड़ी।”
भाजपा के एक शीर्ष सूत्र ने कहा, “केंद्र और राज्य के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार दोपहर सभी निवर्तमान कैबिनेट मंत्रियों को आमने-सामने बैठक के लिए बुलाया और उन्हें सूचित किया कि उन्हें इस नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलेगी।” सूत्र ने बताया कि बुधवार को राज्य मंत्रियों को तलब किया गया और उन्हें भी यही बात बताई गई।