कैसरगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार प्रत्याशी बदला है। देश क दिग्गज महिला पहलवानों द्वारा पूर्व WFI चीफ पर लगाए गए आरोपों की वजह से बीजेपी ने यहां अपना प्रत्याशी बदला है। बीजेपी ने कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण को टिकट दिया है।
करण भूषण सिंह को कैसरगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए X पर पोस्ट किया, “जब हम सोच रहे थे कि प्रज्वल रेवन्ना स्कैंडल ने भाजपा की चरित्रहीनता के सबसे निचले स्तर को उजागर कर दिया है, तब उन्होंने दिखाया कि गिरने के मामले में उनका कोई निचला स्तर है ही नहीं।”
उन्होंने इसी पोस्ट में आगे लिखा, “अब उन्होंने कई महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को सम्मानित करते हुए उसके बेटे को टिकट दिया है। यह एक ऐसी पार्टी है जिसमें थोड़ी भी नैतिकता नहीं है। इसका नेतृत्व एक ऐसे व्यक्ति के हाथ में है, जिसका मक्सद सिर्फ़ और सिर्फ़ सत्ता में बने रहना है, चाहे इसके लिए किसी भी हद तक क्यों न गिरना पड़े।”
महिला पहलवान साक्षी मलिक ने जताई नाराजगी
बीजेपी द्वारा कैसरगंज लोकसभा सीट से टिकट बृजभूषण परिवार में ही दिए जाने पर महिला पहलवानों ने नाराजगी जताई। पहलवान साक्षी मलिक ने X पर पोस्ट कर कहा, “देश की बेटियां हार गई, बृजभूषण जीत गया। हम सबने अपना करियर दांव पे लगाया, कई दिन धूप बारिश में सड़क पर सोये। आज तक बृजभूषण को गिरफ़्तार नहीं किया गया। हम कुछ नहीं मांग रहे थे, सिर्फ़ इंसाफ़ की मांग थी। गिरफ़्तारी छोड़ो, आज उसके बेटे को टिकट देके आपने देश की करोड़ों बेटियों का हौसला तोड़ दिया है।टिकट जाएगी तो एक ही परिवार में, क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है? प्रभु श्री राम के नाम पर सिर्फ़ वोट चाहिए, उनके दिखाए मार्ग का क्या?”