भाजपा ने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के उन दावों को लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस पर निशाना साधा है, जिसमें पत्रकार ने कहा था कि उसने यूपीए के कार्यकाल में पांच बार भारत की यात्रा की और यहां से इकट्ठा की गईं संवदेनशील सूचनाएं अपने देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई को दी थीं। भाजपा ने इस मुद्दे पर हामिद अंसारी और कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा है।
पाकिस्तानी पत्रकार मिर्जा ने दावा किया है कि पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी ने उन्हें 2005-2011 के बीच पांच बार भारत आने का न्योता दिया था। पाकिस्तानी पत्रकार के इस सनसनीखेज दावे पर भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “मिर्जा ने कहा कि अपनी भारत यात्रा के दौरान, वह हामिद अंसारी से मिला। इस बातचीत में जो जानकारी साझा की जाती है वो अति संवेदनशील और गोपनीय होती है।”
गौरव भाटिया ने कहा, “पाकिस्तान पत्रकार बताता है कि अति संवेदनशील और गोपनीय जानकारी एक बार नहीं बल्कि पांच बार साझा की गई। उसने ये जानकारी हामिद अंसारी से ली और इस जानकारी को भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया गया। पाकिस्तान पत्रकार का इंटरव्यू बता रहा है कि भारत को कमजोर करने के लिए आईएसआई जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी है, इस जानकारी को उसके साथ साझा किया गया।”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “भारत पूरे विश्व में आतंकवाद के खिलाफ जो मुहिम है उसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है और कांग्रेस की सरकार 2005-11 के बीच में पांच बार ऐसे व्यक्ति को भारत आने का निमंत्रण देती है, देश की गोपनीय जानकारी साझा की जाती हैं।”
भाटिया ने कहा कि देश की जनता ये पूछना चाहती है कि आतंकवाद का खात्मा करने के लिए क्या कांग्रेस की सरकार रही उसकी ये नीति थी? उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की अति गोपनीय चीजों को दूसरे देश से साझा कर रही थी, जिसका वो आतंकवाद के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। इसीलिए देश की जनता आज व्यथित है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच देश को कमजोर करने की रही है।