Suvendhu Adhikari BJP West Bengal: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मामला बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में जोर-शोर से उठाया है। बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद जबरदस्त सक्रियता दिखाई है। बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और बीजेपी पहलगाम हमले के जरिये राज्य की ममता बनर्जी सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रही है।

शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल में बीजेपी के सबसे चर्चित चेहरे भी हैं। सवाल यह है कि क्या पहलगाम आतंकी हमले के बाद ममता बनर्जी पर हमलावर बीजेपी को इससे कोई राजनीतिक फायदा होगा?

शुभेंदु अधिकारी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की है, पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर बयानबाजी की और बंगाल विधानसभा के सामने पाकिस्तान का झंडा जलाया। बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि अधिकारी इस मामले में और ज्यादा मुखर होंगे।

कश्मीर में हाई सिक्योरिटी अलर्ट के बीच आतंकवादियों ने एक शख्स को घर में घुसकर मारी गोलियां, मौत

हिंदू-हिंदू भाई-भाई…

आतंकी हमले के बाद शुभेंदु अधिकारी ने X पर कहा, “भाषा, क्षेत्रीय पहचान, जाति नहीं बल्कि एक सवाल पूछा गया- तुम्हारा धर्म क्या है, यह पक्का होने पर कि आप हिंदू हैं, पहलगाम में पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई।”

शुभेंदु ने कहा कि उनकी संवेदना इस हमले में जान गंवाने वाले हिंदू पीड़ितों के साथ है। अंत में उन्होंने हिंदू-हिंदू भाई-भाई ओम शांति लिखा। इसके बाद अधिकारी ने जब बंगाल की विधानसभा के सामने पाकिस्तान का झंडा जलाया तो उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसेगी और उन्हें मार डालेगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि ममता बनर्जी ने पहलगाम के हमले को लेकर कभी भी पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहराया।

इससे पहले अधिकारी ने X हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की थी और आरोप लगाया था कि कश्मीर के दो लोग बरुईपुर में रह रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल है। बीजेपी नेता ने दावा किया था कि उन्होंने अपने फ्लैट की छत पर NanoBeam 2AC का हाई परफार्मेंस वायरलेस नेटवर्क ब्रिज बना लिया है।

क्या दिल्ली में रह रहे पाकिस्तान के 5000 लोग? IB की लिस्ट से सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा

लगातार 10 विधानसभा उपचुनाव हारी बीजेपी

अब बात करते हैं पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ सालों में बीजेपी के सफर की।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था और राज्य की 42 में 18 लोकसभा सीटें जीती थी। 2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा और राज्य की 292 में से 77 सीटों पर कमल का फूल खिला था लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में उसे नुकसान हुआ।

2024 में 2019 के मुकाबले उसकी सीटों का आंकड़ा गिरकर 12 पर आ गया। लोकसभा चुनाव के बाद से राज्य में 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भी पार्टी को हार मिली है।

“हिंदुओं को एकजुट” करने की कोशिश

इसके बाद जब बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने की खबरें सामने आई तो बीजेपी ने इस मौके को भुनाया और पूरे बंगाल में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने “हिंदुओं को एकजुट” करने के मकसद के साथ विरोध प्रदर्शन किया। पिछले साल दिसंबर में अधिकारी ने 50 हिंदू संगठनों और बीजेपी नेताओं के साथ कोलकाता में “हिंदू एकता” का आह्वान किया था।

मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से “बाहर” करने वाला बयान

अधिकारी ने तब हिंदुओं के हित और अधिकारों की रक्षा करने के लिए सनातन बोर्ड बनाए जाने की मांग की थी। शुभेंदु अधिकारी और बीजेपी की कोशिश ममता बनर्जी की पार्टी TMC को बंगाल की राजनीति में “एंटी हिंदू” साबित करने की है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि बीजेपी 2026 के चुनाव में बंगाल में सरकार बनाएगी और विधानसभा से मुस्लिम विधायकों को “बाहर” कर देगी। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि सोनाचुरा शहर में राम मंदिर बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- होटलों की 90% बुकिंग कैंसिल, सुनसान हो गया इलाका…पर्यटन के कारोबार पर पड़ी जबरदस्त मार