केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से बीजेपी ने माफी मांगी है। महाराष्ट्र में महायुति की सरकार का कैबिनेट विस्तार रविवार को हुआ। 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। हालांकि रामदास अठावले के एकमात्र विधायक को कैबिनेट में जगह नहीं मिली। रामदास अठावले ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हमसे एक मंत्रालय देने का वादा किया था, लेकिन हमें कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया। इस बीच रामदास अठावले को नागपुर में शपथग्रहण कार्यक्रम का निमंत्रण भी नहीं मिला था। उसको लेकर भाजपा ने रामदास आठवले से माफी मांगी है।

चंद्रशेखर बावनकुले ने मांगी माफी

महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और भाजपा राज्य अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “शपथ समारोह 14 तारीख को होना था, लेकिन हमारे विधायक पहले ही नागपुर चले गए थे, इसलिए जहां शपथ समारोह होना था, वह जगह बदल दी गई। मैंने सभी दलों को पत्र भेजा, मैंने पूरी महायुति को पत्र भेजा। लेकिन मैं रामदास अठावले को निमंत्रण नहीं दे सका, इसलिए इसके लिए माफी मांगता हूं। मैंने रामदास अठावले से भी माफी मांगी है। हमारी महायुति में उनका बहुत बड़ा स्थान है, हम उनका सम्मान करेंगे।”

रामदास अठावले ने दावा किया था कि उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए लेकिन महायुति गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद मुझे निमंत्रण नहीं भेजा गया।

महायुति में नहीं सब All is Well! यहां चल रहा था शपथग्रहण, वहां हो गया बड़े विधायक का इस्तीफा

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ही शिवसेना के बड़े विधायक ने इस्तीफा दे दिया। शिवसेना के डिप्टी लीडर नरेंद्र भोंडेकर ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। वह महाराष्ट्र विधानसभा में भंडारा से विधायक चुने गए हैं। उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है। इसी को लेकर वह नाराज चल रहे थे। इस्तीफे से पहले उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक चिट्ठी लिखी है। नरेंद्र भोंडेकर के अनुसार उनकी मेहनत और समर्पण को तरजीह नहीं दी गई।

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में कुल 42 मंत्री शामिल

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में कुल 42 मंत्री हो गए हैं। भाजपा के 19 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। जबकि शिंदे की शिवसेना की 11 विधायकों ने मंत्री शपथ की शपथ ली है। वहीं अजित पवार के 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। 33 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली जब 6 विधायकों ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है।  पढ़ें महाराष्ट्र में किस फॉर्मूले के तहत हुआ शपथ ग्रहण?