उत्तर प्रदेश विधानसभा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच हुई तीखा- टिप्पणी पर न्यूज 18 के शो लपेटे में नेताजी में भाजपा प्रवक्ता और सपा प्रवक्ता आपस में भिड गए। सपा प्रवक्ता ने कहा कि जब हमारें अध्यक्ष अपनी उपलब्धियां विधानसभा में गिना रहे थे तो फिर उपमुख्यमंत्री मौर्या का यह कहना बिल्कुल अजीब था कि क्या आपने सेफैई की जमीन बेचकर ये सब बनवाया था और इसका जवाब तो यही बनता था कि तुम ये सब अपने पिताजी के पैसों से करा रहे हो।

इस पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा “जो पिताजी से माइक छीन सकता है। उससे उम्मीद ही क्या की जा सकती है।” वहीं, सपा के प्रवक्ता ने कहा कि “आपने तो अपने बुजुर्गों को घर पर बैठा दिया था।” भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि “चाचा को कैसे कोने पर बैठा दिया था।” इस पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि “इनके पास दो ही मुद्दे रह गए हैं…. मस्जिद खोदोगे या परिवारों में घुसोगे”

हार्दिक पटेल के भाजपा में जाने पर कार्यक्रम में आए कवि शेखर त्रिपाठी ने कहा कि “हार्दिक का आपने स्वागत किया और लोग भी करेंगे। आपने जो उनके सम्मान में खुलासे वाले ट्वीट किए थे वो कब डिलीट करोंगे। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी को कैसा उदाहरण देना पड़ रहा है अब नेता भी कांग्रेस से लेना पड़ रहा है। राजनीति की दुनिया भी आजीब है पता नहीं यह ह्रदय परिवर्तन चुनावों से पहले ही क्यों होता है।”

बता दें, 25 मई 2022 को विधानसभा सत्र के दौरान अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या में तू-तू मैं-मैं हो गई थी। मौर्या ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा था कि “आप भी 400 सीट का दावा कर रहे थे, आप खुद 100 सीट ही जीत पाए हैं। आपका अभी कोई भविष्य नहीं है लेकिन आप कह रहे हैं कि सड़क किसने बनवाई, एक्सप्रेस-वे किसने बनवाई, मेट्रो किसने बनवाई है, ऐसा लगता है कि सैफई बेचकर बनवाया है।”

इस पर अखिलेश यादव भड़क गए और उन्होंने कहा, “तुम अपने घर या पिता जी से पैसा लेकर आते हो बनाने के लिए? राशन बांटा तो क्या पिता जी के पैसे से बांटा?” इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया।