आतंकवाद और कट्टरवाद को लेकर एक निजी न्यूज चैनल पर हो रही बहस में भाजपा और कांग्रेस के प्रवक्ता आमने सामने नजर आए। जहां कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अगर बीजेपी का जमीर जिंदा है तो वो गोरखपुर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा के साथ यति नरसिंहानंद के बयान की भी भर्त्सना करें। इसपर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए बाटला हाउस और अफजल गुरु की फांसी को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला।

दरअसल गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले को यूपी पुलिस ने आतंकी घटना करार दिया है। ऐसे में इस घटना को लेकर राजनीतिक दल एक दूसरे जुबानी हमला बोल रहे हैं। बता दें कि रविवार की शाम करीब सात बजे गोरखनाथ थाने के गेट नंबर-1 के पास अहमद मुर्तजा नाम के एक व्यक्ति ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान मुर्तजा ने धार्मिक नारे भी लगाए।

इस हमले को लेकर टीवी न्यूज चैनल आजतक पर हो रही बहस में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत कहा, “मुर्तजा जैसे व्यक्ति की करतूत की मैं आलोचना करती हूं लेकिन उतनी ही भर्त्सना यति नरसिंहानंद के बयान की भी करती हूं। लेकिन सुधांशु जी उनकी भर्त्सना नहीं कर पा रहे।” श्रीनेत कहा कि पीडीपी के साथ सरकार बनाने वाली और मसूद अजहर को छोड़ने वाली भाजपा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सहूलियत की राजनीति करती है।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जिस हिम्मत के साथ मैं मूर्तजा को गलत कह रही हूं वैसे ही आप भी यति नरसिंहानंद को गलत कहने की हिम्मत दिखाइए।

इसपर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “सुप्रिया जी ने जमीर की बात है, बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गये आतंकियों के लिए सोनिया गांधी की आंख में आंसू आ गये, अगर जमीर जिंदा है तो उसपर माफी मांगिए। याकूब मेनन की फांसी पर आपके ही नेता ने कहा कि उसकी न्यायिक हत्या हुई है, जमीर जिंदा है तो माफी मांगिए।”

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सहूलियत की बात आप कर रही हैं, लेकिन कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ और केरल में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन में है। इसे सहूलियत की राजनीति कहते हैं।

बता दें कि सुधांशु त्रिवेदी जब अपनी बात रख रहे थे तो कांग्रेसी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत डिबेट के बीच में ही एक कार्ड दिखाने लगी, जिसपर सवाल लिखा था कि क्या बीजेपी का जमीर जिंदा है?

क्या है यति नरसिंहानंद का बयान: बता दें कि दिल्ली के मुखर्जी नगर में यति नरसिंहानंद ने रविवार को हिंदू महासभा का आयोजन किया था। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आने वाले 2029 में या 2034-39 तक देश में मुस्लिम प्रधानमंत्री बन जाएगा। ऐसे में अगले 20 साल में 50 फीसदी हिंदुओं का धर्मांतरण हो जाएगा। उनमें 40 प्रतिशत की हत्या हो जाएगी। जो बचेंगे वो दूसरे देश चले जाएंगे या फिर शरणार्थी हो जाएंगे।’

बता दें कि इस बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में केस दर्ज कर लिया है।