बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद अभद्र बयानबाजी की है। कांग्रेस ने रविवार को दिल्ली में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ नाम से एक बड़ी रैली का आयोजन किया है। इस रैली से पहले बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक वीडियो शेयर किया है।
बीजेपी का आरोप है कि वीडियो में दिख रही कुछ महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भद्दी बयानबाजी कर रही हैं।
इसे लेकर भाजपा के प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कहा है कि जब-जब कांग्रेस ने पीएम मोदी और उनके परिवार के खिलाफ गालियों का इस्तेमाल किया है, कांग्रेस को जनता ने नकारा है।
वोट चोरी का लगाया आरोप
कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि देश भर में वोट चोरी की जा रही है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हरियाणा और महाराष्ट्र में वोट चोरी का आरोप लगा चुके हैं।
बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा है कि कांग्रेस अब राहुल गांधी के नेतृत्व में मुस्लिम लीग माओवादी पार्टी बन गई है और इसे अर्बन नक्सलों का समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा कि लोग इसका जवाब ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’ से देंगे।
प्रदीप भंडारी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि कांग्रेस का मकसद देश में अस्थिरता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ की जनता कांग्रेस की देश विरोधी सोच के खिलाफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है।
पंकज चौधरी बने यूपी बीजेपी अध्यक्ष, सामने हैं पहाड़ जैसी पांच बड़ी चुनौतियां
