आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ फर्जी डिग्री और घरेलू हिंसा के आरोपों को लेकर आप पर हमला बोलते हुए दिल्ली भाजपा ने आज कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा अपने सदस्यों को दिया गया ‘‘स्व चरित्र प्रमाण पत्र’’ चित्त हो गया है ।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने संवाददाताओं से यहां कहा, ‘‘आज, हम आप के दो चेहरे देखते हैं । एक विधानसभा चुनाव से पहले था । दूसरा वह है जो हम आज देख रहे हैं…उन्होंने अपने सदस्यों को स्व चरित्र प्रमाण पत्र दिया था जो अब चित्त हो गया है ।’’

उन्होंने कहा कि आप इस सिद्धांत का पालन करती रही है कि इसके सभी सदस्य बेदाग हैं और विपक्ष के लोग ‘‘चरित्रहीन’’ हैं ।
उपाध्याय ने यह बात दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की कथित फर्जी डिग्री से उत्पन्न विवाद और मालवीय नगर से आप के विधायक सोमनाथ भारती पर उनकी पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा के आरोप लगाए जाने के संदर्भ में कही ।
अरविन्द केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए दावों का हवाला देते हुए भाजपा नेता ने मांग की कि दिल्ली सरकार को भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़े गए अधिकारियों का ब्यौरा लाना चाहिए ।

उपाध्याय ने कहा, ‘‘समूचे शहर में लगे उनके होर्डिंग्स में कहा गया है कि भ्रष्टाचार के आरोप में 35 अधिकारी गिरफ्तार किए गए हैं । दिल्ली नगर निगम के केवल दो अधिकारी हैं, जिन्हें छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया गया । अन्य कौन हैं ? वे दिल्ली सरकार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन ब्यौरा कहां है ?’’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार दिल्ली नगर निगम को ‘‘बदनाम’’ कर रही है ।

वह वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा उनके आवास पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की चार मोबाइल डिस्पेंसरी शुरू किए जाने के बाद बोल रहे थे ।

मोबाइल डिस्पेंसरियों का स्वागत करते हुए जेटली ने कहा कि ये उन क्षेत्रों में अंतर को पाटने में मदद करेंगी जहां चिकित्सा सुविधाओं तक गरीबों की कम पहुंच है ।

जेटली ने कहा कि यद्यपि दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं की कीमत अन्य स्थानों के मुकाबले कम है, लेकिन गरीबों के लिए चिकित्सा खर्च अब भी एक बोझ हो सकता है ।

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम विभिन्न क्षेत्रों में पहले से ही इस तरह की 10 मोबाइल डिस्पेंसरियां चला रहा है ।