PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंद-नापसंद (Modi’s Favorite) के बारे में जानकर उनके फैन्स हमेशा बेहद जिज्ञासु रहते हैं। व्यस्त जीवनशैली के बीच पीएम योग करना कभी नहीं भूलते, चाहे अमेरिका हो, दुबई हो या भारत हो, उनका अंदाज (Modi Style) अक्सर चर्चा का विषय बन जाता है। दिन-रात मेहनत करने वाले शख्स की छवि के चलते आमतौर पर लगता है कि वो मनोरंजन पर ध्यान नहीं दे पाते होंगे। हम आपको कुछ ऐसी बातें बताते हैं, जिनसे आपको पीएम मोदी की पसंद-नापसंद के बारे में पता चलेगा।

फेवरेट फिल्मः अक्सर नेताओं की फिल्मों पर प्रतिक्रिया और फिल्में देखने की खबरें सामने आती हैं, लेकिन कभी पीएम मोदी से जुड़ी ऐसी खबर शायद ही सामने आई हो। उनकी फेवरेट फिल्म (Favorite Film) कौन-सी है? यह राज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और सिक्किम के बच्चों के साथ हुई उनकी एक बातचीत में सामने आया था। बच्चों के सवाल पर पीएम ने कहा था कि उन्हें फिल्में देखने का वक्त नहीं मिल पाता। इसके बाद पीएम ने कहा था कि देव आनंद की फिल्म ‘गाइड’ (Dev Anand Film Guide) उनकी ऑलटाइम फेवरेट है।

देव आनंद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी तस्वीर (फोटो- Twitter @ModiFanClub)

फेवरेट फूडः शाकाहारी पीएम मोदी को खाने में गुजराती डिश (Gujarati Dishes) बहुत पसंद है। खाने में स्वाद के साथ-साथ सेहत को भी वो खासी तरजीह देते हैं। साधारण खाने के शौकीन पीएम मोदी का सबसे पसंदीदा भोजन खिचड़ी है। चावल में सब्जियां मिलाकर बनी खिचड़ी न सिर्फ उनकी फेवरेट है, बल्कि वो इसे सेहतमंद भी मानते हैं। खिचड़ी के अलावा उन्हें गुजराती खट्टा ढोकला, खांडवी, कढ़ी (ओकरा) और मीठे में केसर-बादाम वाला श्रीखंड पसंद है।

फेवरेट गानाः एक इंटरव्यू में जब पीएम मोदी से उनका पसंदीदा गाना (Modi’s Favorite Song) पूछा गया तो उन्होंने बिना कुछ सोचे तुरंत जवाब दिया। पीएम का सबसे फेवरेट गाना 1961 में आई फिल्म ‘जय चितौड़’ (Jai Chittor Movie) का ‘ओ पवन वेग से उड़ने वाले घोड़े’ है। भरत व्यास का लिखा यह गाना लता मंगेशकर ने गाया है। इसे म्यूजिक डायरेक्टर एसएन त्रिपाठी हैं। इसी साल आई एक और फिल्म ‘भाभी की चूड़ियां’ का गाना ‘ज्योति कलश छलके’ भी उनके पसंदीदा गानों में शुमार है। लता मंगेशकर ही उनकी फेवरेट सिंगर (Favorite Singer) भी हैं।

लता मंगेशकर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- इंडियन एक्सप्रेस फाइल)

National Hindi News 17 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरें सिर्फ एक क्लिक पर

फेवरेट डायलॉगः सार्वजनिक मंचों से दिए भाषण हो या चुनावी कैंपेन के नारे, पीएम मोदी की जुबान से निकले शब्द कई बार देश में टॉप ट्रेंडिंग रहे हैं। कुछ डायलॉग्स ऐसे हैं जो खुद प्रधानमंत्री के भी फेवरेट माने जाते हैं। अक्सर अपने भाषणों में वे इनका इस्तेमाल जरूर करते हैं। इनमें सबसे पहला नंबर ‘मित्रों’ का है। अपने लगभग हर भाषण की शुरुआत में पीएम इसका इस्तेमाल जरूर करते हैं। नवंबर 2008 में हुई नोटबंदी के बाद ‘मित्रों’ को लेकर कई सारे मीम्स भी बने हैं। इसके अलावा वे अपने भाषणों में ‘होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए’, ‘मैं देश नहीं मिटने दूंगा’ का जमकर इस्तेमाल करते हैं। 2014 के चुनाव में उनका चुनावी नारा बना ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ भी उन्होंने अपने भाषणों में खूब इस्तेमाल किया।

फेवरेट लीडरशिपः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को प्रधानमंत्री अपना फेवरेट लीडर बताते हैं। वहीं राजनेताओं के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी और जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी उनके पसंदीदा राजनेताओं में शुमार हैं।

एक समय ”चार लाख का मशरूम” बड़ा राजनीत‍िक मुद्दा बन गया था। क्‍या था व‍िवाद, जानने के ल‍िए ऊपर का वीड‍ियो देखें।