प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है। देशभर के नेताओं और बड़ी शख्सियतों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। फतेहपुर में सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ने एक वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। वीडियो में साध्वी निरंजन ने पीएम को विवेकानंद का अवतार बताया है। साध्वी ने कहा जब मुझे उनसे मिलने का अवसर प्राप्त हुआ तो उन्हें देख कर ऐसा लगा जैसे वे स्वामी विवेकानंद के अवतार हैं।
साध्वी निरंजन वीडियो में कह रही है कि भारत माता को परम वैभव की ओर ले जाने वाले, हम सब कार्यकर्ताओं के प्रेरणा श्रोत भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी को जन्मदिन की बधाइयां। साध्वी ने आगे कहा “जब मैं माननीय प्रधान मंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री बनी उसके बाद मुझे मिलने के लिए उनके आवास पर बुलाया गया। जब मैं उनसे मिलने गई तो मुझे एक अनुभूति हुई, ऐसा लगा कि पुनः स्वामी विवेकानंद ही अवतार लेकर के नरेंद्र मोदी के रूप में इस धरती पर भारत माँ को विश्व गुरु के रूप में पुनः स्थापित करने के लिए अवतरित हो कर के आए हैं। भाई नरेंद्र मोदी जी को कार्यकर्ताओं की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें।”
आध्यात्म एवं राजनीति का अनोखा संगम है @SadhviNiranjan जी, दो बार की फतेहपुर ,उ0प्र0 से सांसद जी पिछली मोदी सरकार में खाद्य व प्रसंस्करण मंत्री, इस बार ग्रामीण विकास राज्यमंत्री है। मा० @narendramodi जी के जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री जी ने बधाई संदेश दिया #ModiJiAt70 pic.twitter.com/x1VAFuVy9p
— Modi ji At 70 (@ModiJiAt70) September 17, 2020
पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी 14 सितंबर से 20 सिंतबर तक सेवा सप्ताह मना रही है। साध्वी निरंजन के अलावा अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी पीएम को जन्मदिन की बधाई दी है। कंगना ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जितना सम्मान पीएम मोदी को मिला है, उतना शायद ही पहले किसी प्रधानमंत्री को मिला होगा।
कंगना ने कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी, जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। मुझे आपसे बात करने का कभी मौका नहीं मिला। मैं आपसे कहना चाहती हूं कि ये देश आपको बहुत सराहता है। मुझे पता है कि ऐसी बहुत सारी आवाजें हैं, बहुत सारे शोर हैं, जहां पर आपके लिए ऐसा बोला जाता है, शायद की किसी के लिए ऐसी गंदी बातें की जाती हैं, अपमान किया जाता है। प्रधानमंत्री को तो कोई शायद ही ऐसी अभद्र भाषा और गलत बातें बोलता होगा। लेकिन आप जानते हैं कि वो बहुत कम लोग हैं। वो सिर्फ एक प्रोपेगेंडा है।’

