भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक गंभीर चक्रवाती तूफान बिपारजॉय पिछले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। फिलहाल मौसम विभाग के मुताबिक यह गुजरात के हिस्सों से नही टकराएगा।
बिपारजॉय चक्रवात के पोरबंदर तट से 200-300 किमी की दूरी से गुजरने की संभावना है, ऐसे में अगले पांच दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और तेज हवाओं का अनुमान है।
अगले 12 घंटे में खतरनाक रूप ले सकता है चक्रवात
मौसम विभाग के ताज़ा अपडेट्स के मुताबिक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ अगले 12 घंटों के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि चक्रवात के असर से पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में भारी बारिश हुई है। जिससे कई घर गिर गए और कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है और 145 लोग घायल हो गए। पाकिस्तान मौसम विभाग के अधिकारी खतीर अहमद ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू, लक्की मरवत और करक जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है।
बिपारजॉय चक्रवात, कैसे पड़ा नाम?
यह चक्रवात अरब सागर से शुरू हुआ है। इस चक्रवात का नाम ‘बिपारजॉय’ बांग्लादेश द्वारा सुझाया गया था और इस शब्द का अर्थ बंगाली में ‘आपदा’ है।
गुजरात में सरकार सतर्क, केंद्र ने जारी की एडवाइजरी
जब चक्रवाती तूफान बिपरजोय रविवार (11 जून) को तेज हुआ और गुजरात के सौराष्ट्र तट की ओर बढ़ा तो राज्य सरकार ने समुद्र तटों को बंद कर दिया और तट के किनारे रहने वाले लोगों तक पहुंचना शुरू किया।
आपदा प्रबंधन प्रभाग और नेशनल इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर ने भी गुजरात सरकार को एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कड़ी निगरानी रखने, उचित एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा गया है। इस सतर्कता का खास कारण चक्रवात के रहते पाकिस्तान में हुए नुकसान को भी बताया जा रहा है, जहां जिससे कई घर गिर गए और कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 145 लोग घायल हो गए हैं।