Bijwasan (Delhi) Election/Chunav Result 2025: दिल्ली की सत्ता अरविंद केजरीवाल से दूर हो चुकी है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में बिजवासन विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी सुरेंद्र भारद्वाज चुनाव हार चुके हैं, यहां से बीजेपी के कैलाश गहलोत ने जीत दर्ज की है।

बिजवासन विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने सुरेंद्र भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया तो वहीं भाजपा ने कैलाश गहलोत को उम्मीदवार बनाया। कांग्रेस ने इस विधानसभा सीट से देविंदर सहरावत को उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव में बीजेपी और आप के बीच कांटे की लड़ाई मानी जा रही। पिछली बार भी यहां पर कांटे की लड़ाई हुई थी।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आपसुरेंद्र भारद्वाज52544
बीजेपीकैलाश गहलोत62377 (जीते)
कांग्रेसदेविंदर सहरावत9039

2020 में आम आदमी पार्टी ने दर्ज की थी मामूली अंतर से जीत

2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बिजवासन विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। आम आदमी पार्टी के भूपिंदर जून को 57,271 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी उम्मीदवार सत प्रकाश राणा को 56,518 वोट मिले थे। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने इस सीट से 753 वोटों से जीत दर्ज की थी। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण राणा थे, जिन्हें 5,937 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आप भूपिंदर जून57,271
बीजेपीसत प्रकाश राणा56,518
कांग्रेसप्रवीण राणा5,937

आम आदमी पार्टी ने पहली बार दर्ज की थी जीत

वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में बिजवासन विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीत हासिल की थी। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार देविंदर सहरावत को 65,006 वोट मिले थे। जबकि भाजपा के सत प्रकाश राणा को 45,470 वोट मिले थे। कांग्रेस के उम्मीदवार विजय सिंह तीसरे नंबर पर थे, जिन्हें 5,258 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आप देविंदर सहरावत65,006
बीजेपीसत प्रकाश राणा45,470
कांग्रेसविजय सिंह5,258