Voter Adhikar Yatra: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर हैं। वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा तीसरे दिन नवादा पहुंची। हालांकि, इस दौरान राहुल गांधी की गाड़ी के नीचे सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी आ गया। वहां पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने जल्दी से खींचकर पुलिसकर्मी को बाहर निकाला। राहुल गांधी ने फिर जवान से उसका हालचाल पूछा। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नवादा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ” बीजेपी और चुनाव आयोग के बीच पार्टनरशिप चल रही है। ये मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। संविधान ने आपको वोट देने का अधिकार दिया है- जो नरेंद्र मोदी, अमित शाह और इलेक्शन कमिश्नर मिलकर आपसे छीन रहे हैं।”
चुनाव आयोग ने करीब 1 करोड़ नए वोटर पैदा कर दिए- राहुल गांधी
वोटर अधिकार यात्रा में राहुल ने कहा, “बीजेपी ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश के चुनाव चुराए हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने करीब 1 करोड़ नए वोटर पैदा कर दिए। हमने चुनाव आयोग से पूछा- ये 1 करोड़ नए वोटर कौन हैं, तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। हमने वीडियोग्राफी मांगी तो कानून बदल दिया। अब बिहार में SIR के नाम पर BJP और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। हमें इन्हें ‘वोट चोरी’ करने नहीं देंगे।”
ये देश युवाओं और किसानों का है – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा, “पहले आपका वोटर कार्ड छीना जाएगा, उसके बाद राशन कार्ड छीन लिया जाएगा। फिर आपकी जमीनें अडानी-अंबानी को दी जाएगी ये देश चुनिंदा पूंजीपतियों का नहीं है। ये देश युवाओं, किसानों, छोटे व्यापारियों का है, लेकिन यहां सारा काम पूंजीपतियों के लिए होता है। इसलिए हमें ये हालात मिलकर बदलने हैं।”
तेजस्वी यादव ने बोला हमला
इस यात्रा में तेजस्वी यादव ने कहा, “आप सबों का जुनून, जज़्बा, जिद्द और जोश देख कर हमें आजादी की लड़ाई का दृश्य दिख रहा है। जिस तरह उस समय पूरा देश अंग्रेजो के खिलाफ खड़ा हुआ, लड़ा और जीता! उसी तरह आप सब हमें उस लड़ाई की याद दिला रहे है। यह लोकतंत्र, संविधान और वोट के अधिकार को बचाने की लड़ाई है। जैसे अंग्रेजों को देश छोड़ कर भागना पड़ा था उसी तरह इन वोट चोरों को वोटर को उनका अधिकार लौटाना ही होगा।” ‘हम बिहार का चुनाव चोरी नहीं करने देंगे’, वोटर अधिकार यात्रा में बोले राहुल गांधी