नीतीश कुमार शुक्रवार दोपहर 2 बजे गांधी मैदान पर पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, राकांपा प्रमुख शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे।
चर्चा है कि नीतीश के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी भी डिप्टी सीएम पद शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने अपने हिस्से की कुल 16-17 मंत्रियों की लिस्ट तैयार कर ली है। आरजेडी में यादव जाति से कुल 42 एमएलए चुनकर आए हैं।
माइनॉरिटी तबके से जुड़े 12 और दलित-महादलित तबके से 13 एमएलए चुनकर आए हैं। आरजेडी महागठबंधन की सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी है। लालू यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान ही ऐलान कर दिया था कि अगर उनकी पार्टी सबसे ज्यादा सीटें जीतती है, तब भी सीएम नीतीश कुमार ही बनेंगे।
ये नेता हो सकते हैं कैबिनेट में शामिल
RJD: तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव, अब्दुलबारी सिद्दिकी, रामचंद्र पूर्वे, आलोक मेहता, डॉ. अब्दुल गफ्फूर, फैयाज आलम, सूबेदार दास, समता देवी, चंद्रिका राय, राम विचार राय, महेश्वर प्रसाद यादव, श्रीनारायण यादव, विजय प्रकाश, रामानंद यादव, भाई वीरेंद्र, ललित यादव, भोला यादव, सुरेंद्र यादव, मुंद्रिका यादव और चंद्रशेखर।
JDU : विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, नरेंद्र नारायण यादव, श्याम रजक, लेसी सिंह, जय कुमार सिंह, श्रवण कुमार, राजीव रंजन सिंह ललन, महेश्वरी हजारी, लक्ष्मेश्वर राय, डॉ. रणवीर नंदन, विजय मिश्र व मेवालाल चौधरी।
CONGRESS : अशोक चौधरी, सदानंद सिंह, अशोक कुमार, विजय शंकर दूबे, अवधेश कुमार सिंह, मो. जावेद, अब्दुल जलील मस्तान, रामदेव राय, अमिता भूषण, पूनम पासवान व राजेश कुमार।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने जारी की मेहमानों की सूची
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, राकांपा प्रमुख शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता भेजा गया है। मेहमानों की सरकारी सूची में नौ मुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल हैं। इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा कांग्रेस शासित छह राज्यों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में हिस्स लेंगे। इनके नाम हैं- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, सिक्किम के मुख्यमंत्री पीके चामलिंग, मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबाम तुकी।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा के डी राजा और द्रमुक के टीएमके स्टालिन ने भी समारोह में शामिल होने की पुष्टि की है। भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने निमंत्रण को स्वीकार किया है और महाराष्ट्र के दो मंत्रियों रामदास कदम और सुभाष देसाई को समारोह में शामिल होने के लिए भेजने का फैसला किया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के अलावा शीला दीक्षित, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अजित जोगी, बाबू लाल मरांडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन और शंकर सिंह वाघेला भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल भी समारोह में शामिल होंगे।
Also Read:
नीतीश का शपथ ग्रहण आज, पीएम मोदी, अखिलेश नहीं होंगे शामिल, ममता पहुंचीं पटना, राहुल भी रहेंगे मौजूद
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण से पहले वैशाली में सांप्रदायिक तनाव, सीएम ने रद्द किया झारखंड दौरा
जम्मू-कश्मीर की जनता को पैकेज नहीं शांति की जरूरत हैः उमर अब्दुल्ला
