Bihar Rupauli By Election Result 2024: देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इन सभी सीटों पर बुधवार को वोटिंग हुई थी। बिहार के पूर्णिया में रुपौली विधानसभा सीट पर भी जेडीयू और आरजेडी को तगड़ा झटका लगा है। यहां निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने 8 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर ली है। उन्होंने जेडीयू के कलाधर मंडल को हरा दिया है। साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीमा भारती ने जीत दर्ज की थी। वह जेडीयू के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ी थीं और जीती थीं। हालांकि, इस साल लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने आरजेडी के टिकट पर लोकसभा इलेक्शन लड़ने के लिए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस सीट पर 52.75 फीसदी मतदान हुआ।

Live Updates
14:17 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: शंकर सिंह की जीत

Bihar Rupauli By Election LIVE: रुपौली विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू और आरजेडी को तगड़ा झटका लगा है। निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने 8 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर ली है। उन्होंने जेडीयू के कलाधर मंडल को हरा दिया है।

14:02 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: शंकर सिंह का जीतना लगभग तय

Bihar Rupauli By Election LIVE: निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह 64,100 वोट के साथ में लीड कर रहे हैं। उनका जीतना लगभग तय ही है। वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के कलाधऱ मंडल 6,838 वोट कसे पीछे चल रहे हैं। 11वें राउंड तक उन्हें 57,262 मिले हैं।

13:51 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: पांच हजार वोटों से निर्दलीय शंकर सिंह आगे

Bihar Rupauli By Election LIVE: 10वें राउंड में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह 5 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 57,834 वोट मिले हैं। जबकि कलाधर मंडल 52,834 वोट के साथ दूसरे नंबर पर है।

13:10 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: 9वें चरण में निर्दलीय उम्मीदवार चार हजार वोटों से आगे

Bihar Rupauli By Election LIVE: रुपौली में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह 4239 मतों से आगे हो गए हैं। अभी तक 9वें चरण की काउंटिंग पूरी हो गई है। जेडीयू के कलाधर मंडल दूसरे और आरजेडी की बीमा भारती तीसरे नंबर पर है।

13:02 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: 4000 वोट से पीछे जेडीयू के कलाधर मंडल

Bihar Rupauli By Election LIVE: 9वें चरण में निर्दलीय शंकर सिंह 51,313 वोट के साथ लीड कर रहे हैं। वहीं, जेडीयू के कलाधर मंडल 47,074 वोट के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वे 4,239 वोट से पीछे चल रहे हैं।

12:55 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: बीमा भारती का हारना लगभग तय

Bihar Rupauli By Election LIVE: आरजेडी के उम्मीदवार बीमा भारती 21,331 वोटों से पीछे चल रही हैं। उनका हारना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह 44,027 वोट के साथ लीड कर रहे हैं। वहीं, जेडीयू के कलाधर मंडल 42,264 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। दोनों के बीच कड़ी टक्कर हैं।

12:51 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: 8वें राउंड में भी निर्दलीय प्रत्याशी कर रहे लीड

Bihar Rupauli By Election LIVE: आठवें राउंड की काउंटिंग में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह जेडीयू के कलाधर मंडल 1763 वोट से आगे निकल गए। आठवें राउंड में शंकर सिंह को 6890, कलाधर मंडलको 6163 व बीमा भारती को 2443 वोट हासिल हुए। वहीं 613 वोटा को भी हासिल हुए हैं।

12:13 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: निर्दलीय उम्मीदवार 1000 वोटों से आगे

Bihar Rupauli By Election LIVE: रुपौली विधानसभा उपचुनाव में 7वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। 7वें राउंड में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने लीड बना रखी है। वे 1000 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 37,137 वोट मिले हैं। वहीं, जेडीयू के कलाधर मंडल दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 7वें राउंड में उन्हें 36,101 वोट मिले हैं। बीमा भारती 16 हजार वोट से पीछे चल रही है।

11:44 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: कलाधर मंडल 501 वोटों से आगे

Bihar Rupauli By Election LIVE: छठे राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। जेडीयू के कलाधर मंडल ने बढ़त बना ली है। उन्हें अबतक 32209 वोट मिल चुके हैं और वह 501 वोटों से आगे चल रहे हैं। निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह लगातार दूसरे नंबर पर है। उन्हें अबतक 31708 वोट मिले हैं। वहीं इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बीमा भारती तीसरे नंबर पर हैं और 16919 वोट हासिल हुए हैं।

11:20 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: पांचवे राउंड में भी जेडीयू के कलाधर मंडल आगे

Bihar Rupauli By Election LIVE: पांचवें राउंड में की गिनती में जेडीयू के कलाधर मंडल आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 27202 वोट मिल चुके हैं और वह करीब 1757 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह लगातार दूसरे नंबर पर है। उन्हेां 25,445 वोट मिले हैं। इसके अलावा आरजेडी की प्रत्याशी 14999 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

11:08 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: चौथे राउंड में कौन आगे कौन पीछे

Bihar Rupauli By Election LIVE: चौथा राउंड

कलाधर प्रसाद मंडल-22168

शंकर सिंह-निर्दलीय-17130

बीमा भारती-राजद-12223

नोटा-1881

10:57 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: चौथे राउंड में बीमा भारती पीछे

Bihar Rupauli By Election LIVE: रुपौली विधानसभा उपचुनाव में चौथे चरण की गिनती पूरी हो चुकी है। बीमा भारती 9,945 वोटों से पीछे चल रही हैं। जेडीयू के कलाधर मंडल 22,168 वोटों के साथ लीड बनाए हुए हैं। 17,130 वोट के साथ निर्दलीय शंकर सिंह दूसरे नंबर पर है।

10:47 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: तीसरे राउंड में जेडीयू के कलाधर मंडल 17 हजार वोटों से आगे

Bihar Rupauli By Election LIVE: वोटों की गिनती के दौरान कलाधर मंडल और निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह के बीच में कांटे का मुकाबले देखने को मिल रहा है। तीसरे राउंड में कलाधर मंडल को 17,303, शंकर सिंह को 12,950 वोट मिले हैं। वहीं, बीमा भारती को 7,856 वोट मिले हैं।

10:36 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: रुपाली सीट पर कौन आगे कौन पीछे

Bihar Rupauli By Election LIVE: जनता दल (यूनाइटेड), कलाधर प्रसाद मंडल- 12132 (+ 5559)

स्वतंत्र, शंकर सिंह- 6573 (-5559)

राष्ट्रीय जनता दल, बीमा भारती- 6365 (-5767)

10:10 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: बिहार के रुपौली मे कलाधर मंडल दूसरे राउंड में भी आगे

Bihar Rupauli By Election LIVE: दूसरे चरण की गिनती में भी जेडीयू के उम्मीदवार कलाधर मंडल निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह से 5559 वोटों से आगे हैं। दूसरे राउंड में कलाधर मंडल को 12132 मत मिले हैं और शंकर सिंह को 6573 मत हासिल हुए। वहीं, आरजेडी की बीमा भारती को 6355 वोट मिले हैं।

09:54 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: रुपौली विधानसभा उपचुनाव में पहले राउंड की काउंटिंग पूरी

Bihar Rupauli By Election LIVE: रुपौली विधानसभा उपचुनाव में पहले चरण की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। यहां पर जेडीयू के उम्मीदवार कलाधर मंडल को 6259 वोट मिले हैं। वहीं, आरजेडी की बीमा भारती को 2059 वोट मिले हैं। वही, निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को भी 4161 वोट मिले है।

09:36 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: बीमा भारती पीछे

Bihar Rupauli By Election LIVE: रुपौली विधानसभा उपचुनाव में पहले ही चरण की काउंटिग के बाद जेडीयू के कलाधर मंडल 2433 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरे नंबर पर शंकर सिंह है। वहीं बीमा भारती इस समय तीसरे नंबर पर बनी हुई हैं।

09:33 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: पप्पू यादव ने बीमा भारती को दिया समर्थन

Bihar Rupauli By Election LIVE: लोकसभा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार बीमा भारती को अपना समर्थन दिया है।

09:23 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: थोड़ी देर बाद शुरू होगा रूझानों का दौर

Bihar Rupauli By Election LIVE: थोड़ी देर में रुझानों का दौर शुरू हो जाएगा। उपचुनाव में करीब 54.25 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। आज वोटिंग की काउंटिग हैं। थोड़ी ही देर में रुझानों का दौर भी शुरू हो जाएगा।

09:14 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: कुछ घंटों बाद नतीजे घोषित होंगे

Bihar Rupauli By Election LIVE: रुपौली उपचुनाव के नतीजों का ऐलान अब से कुछ घंटों बाद हो जाएगा। वोटों की गिनती जारी है। मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।

08:32 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE:क्या फिर से विधायक बन पाएंगी बीमा भारती?

Bihar Rupauli By Election LIVE: बिहार की रुपौली विधानसभा सीट काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस सीट पर बीमा भारती पर सबकी नजरें ज्यादा टिकी हुईं है। क्योंकि उन्हीं की वजह से यह सीट खाली हुईं थी।

08:10 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: रुपौली में काउंटिग शुरू

Bihar Rupauli By Election LIVE: रुपौली विधानसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे काउंटिग शुरू हो गई है और कुछ ही देर में रूझान भी आने शुरू हो जाएंगे। पूर्णिया कॉलेज में जिस जगह पर काउंटिग हो रही है। वहां पर सुरक्षा चाकचौबंद की गई है।

08:01 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: बिहार के रुपौली में मुकाबला त्रिकोणीय

Bihar Rupauli By Election LIVE: बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर वैश्य, कोईरी, कुशवाहा और कुर्मी की बेहद अच्छी खासी संख्या है। इतना ही नहीं, यादव और मुस्लिम मतदाता की संख्या भी लगभग ठीक ही है। बीमा भारती और कलाधर मंडल के अलावा भी एक निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने मुकाबले को काफी रोचक बना दिया है।

07:49 (IST) 13 Jul 2024
Bihar Rupauli By Election LIVE: बीमा भारती की वजह से खाली हुई सीट

Bihar Rupauli By Election LIVE: बीमा भारती ने साल 2020 में जेडीयू के टिकट पर इलेक्शन में जीत हासिल की थी। हालांकि, आरजेडी के टिकट पर लोकसभा इलेक्शन लड़ने की वजह से पार्टी छोड़ी दी थी। रुपौली में अब जेडीयू ने कलाधर प्रसाद मंडल को चुनावी दंगल में उतारा था। वहीं आरजेडी ने बीमा भारती को ही मैदान में उतारा है।